पुलिस स्टेशनों को स्टेशन-डायरी बंद करने का आदेश

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – पुलिस स्टेशनों में दर्ज मुामलों को पुलिस स्टेशन की डायरी में नोट किया जाता है, लेकिन बदलते वक्त के साथ मामला दर्ज करने की पद्धति भी बदल रही है। अब स्टेशन-डायरी की जगह कम्प्यूटर ने ले ली है। मामले रजिस्टर करने के लिए द क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) कम्प्यूटर प्रणाली का इस्तेमाल किया जा रहा है। तीन वर्ष पहले स्टेशन-डायरी बंद करने का आदेश पुलिस को दिया गया था, लेकिन अधिकांश पुलिस स्टेशनों में आज भी स्टेशन-डायरी में केस रजिस्टर करने का सिलसिला जारी है। एक बार फिर से स्टेशन-डायरी बंद करने का आदेश पुलिस महासंचालक दत्ता पडसलगीकर ने दिया है।

इससे पहले पुलिस महासंचालक ने यह डायरी बंद करने का आदेश 15 सितंबर 2015 को दिया था। स्थानीय वरिष्ठ अधिकारियों को इस पर अमल कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। कुछ पुलिस स्टेशनों में सीसीटीएनएस प्रणाली के इस्तेमाल की शुरुआत भी हुई। लेकिन, अभी भी अधिकांश पुलिस स्टेशनों में स्टेशन-डायरी से काम चल रहा है।पुलिस महासंचालक दत्ता पडसलगीकर ने एक बार फिर से स्टेशन-डायरी बंद करने का आदेश जारी किया है।आदेश में डायरी बंद कर सीसीटीएनएस के जरिए काम करने को कहा गया है।

जारी सर्कुलर में कहा गया है कि सभी पुलिस स्टेशन ऑनलाइन कंप्लेन लें।इसके लिए वर्ष 2011 से सीसीटीएनएस प्रणाली के इस्तेमाल की ट्रेनिंग दी जा रही है।जिन पुराने कर्मचारियों को कम्प्यूटर का ज्ञान नहीं है उनके साथ सख्ती करने से मना किया गया है, लेकिन पुलिस विभाग में अनुशासन के तहत इसका विरोध न करते हुए अधिकांश पुलिसकर्मियों ने बदलाव को स्वीकार करते हुए ट्रेनिंग ली और उसमें सफल भी रहे। फिर भी किसी-किसी पुलिस स्टेशन में स्टेशन-डायरी और ऑनलाइन कंप्लेन दोनों तरह से काम चल रहा है। इसलिए पुलिस महासंचालक ने एक बार फिर से सर्कुलर जारी किया है।

सीसीटीएनएस सिस्टम में तकनीकी दिक्कतें 
सीसीटीएनएस सिस्टम में घटना की पूरी जानकारी तत्काल भरनी पड़ती है। बहुत सारी घटनाओं की सभी जानकारियां उपलब्ध हों, ऐसा नहीं होता। ऐसे में सिस्टम के इस्तेमाल करने में परेशानी होती है। पुलिस स्टेशन में सभी को किसी विषय की जानकारी हो, ऐसा भी जरूरी नहीं है। कुछ कर्मचारी जानकारी भरने के बाद उस फाइल को फिर से ओपन करते हैं, तो उसका फोंट साइज काफी कम रहता है, जिसे पढ़ना कठिन होता है।