पोस्ट ऑफिसों में पोस्टकार्ड की भारी कमी : स्वाति दलवी

पुुुणे : समाचार ऑनलाईन – कम्प्यूटर के युग में डाक विभाग में पोस्टकार्ड की कमी हो गई है। अब पोस्टकार्ड की छपाई भी कम संख्या में की जाती है। पिछले दो महीनों से शहर के सभी पोस्ट ऑफिस पोस्टकार्ड की कमी का सामना कर रहे हैं। दो महीनों से कमी के बावजूद अब तक पर्याप्त संख्या में सप्लाई न होने से संबंधित लोगों को भारी परेशानी हो रही है।

पोस्ट डिपार्टमेंट की टेलीग्राम सेवा इतिहास बन गई है। अब लोग पोस्टकार्ड सेवा के भी इतिहास में शामिल होने की आशंका जताने लगे हैं। सिर्फ 50 पैसे में उपलब्ध कम्युनिकेशन के सबसे सस्ते माध्यम के रूप में पोस्टकार्ड अभी भी लोगों की पसंद बना हुआ है। ई-मेल, वॉट्सऐप, इन्स्टाग्राम एवं फेसबुक आदि सोशल मीडिया के चलते पोस्टकार्ड की बिक्री काफी कम हो गई है, मगर मांग अभी भी जारी है। इसके बावजूद भी सप्लाई में भारी कमी है। यह जानकारी शहर के पश्चिम विभाग (सिटी पोस्ट) की सीनियर पोस्टमास्टर स्वाति दलवी ने दी।

उन्होंने बताया कि हैदराबाद में पोस्टकार्ड तथा नासिक में डाक टिकट व रेवेन्यू स्टैम्प छापे जाते हैं। नासिक स्थित सर्कल स्टॉक डिपो से राज्यभर के पोस्ट ऑफिसेस को पोस्टकार्ड सप्लाई किए जाते हैं। फिलहाल रजिस्टर्डपोस्ट एवं स्पीडपोस्ट सुविधाओं के चलते भी पोस्टकार्ड की मांग कम हुई है।

स्वाति दलवी ने कहा, शहर के कई पोस्ट ऑफिसेस में पोस्टकार्ड उपलब्ध न होने की शिकायतें नागरिकों द्वारा की जा रही हैं। हम पिछले महीने दो बार पोस्टकार्ड की मांग कर चुके हैं, मगर नासिक के सर्कल स्टॉक डिपो द्वारा अब तक पोस्टकार्ड की सप्लाई नहीं की गई। मार्च में समाप्त हुए वित्त वर्ष में पश्चिम विभाग ने सर्कल स्टॉक डिपो से 2 लाख 5 हजार पोस्टकार्ड्स की मांग की थी। उसमें से 1,82,500 पोस्टकार्ड्स सप्लाई किए गए।