विपक्ष की चेतावनी से हड़बड़ाया सत्तादल; कहा पुरस्कार भी देंगे और फेस्टिवल भी होगा

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन
उच्च अदालत के आदेश और राज्य सरकार के अध्यादेश के चलते गणेश फेस्टिवल के आयोजन और गणेशोत्सव सजावट प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण को लेकर सत्तादल भाजपा की असमंजसता कायम है। विपक्षी दल के ढोल- ताशा आंदोलन की चेतावनी के बाद पिंपरी चिंचवड़ के महापौर राहुल जाधव और सभागृह नेता एकनाथ पवार ने शनिवार को घोषित किया कि, अदालत के आदेश की अवमानना नहीं होगी, इसका ध्यान रखते हुए प्रतियोगिता के विजेता गणेश मंडलों को जल्द ही पुरस्कार वितरित किया जाएगा। साथ ही गणेश फेस्टिवल भी आयोजित किया जायेगा। हांलाकि ये दोनों प्रयोजन साक्षात में कैसे लाएंगे? इसका जवाब देने से दोनों बचते नजर आए और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी, ऐसा दो टूक जवाब दिया।
[amazon_link asins=’B078KV1M5V,B07H8JVRWT,B076YK12VX’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7957a30c-b8e8-11e8-a511-95ac4202c2c3′]
 शहर में सामाजिक सलोखा बना रहे, सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिले, गणेशोत्सव के जरिये लोगों में सामाजिक, एकात्मता, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण अजर जतन को प्रोत्साहन मिले। इस उद्देश्य से पिंपरी चिंचवड़ मनपा द्वारा गणेशोत्सव सजावट प्रतियोगिता आयोजित की जाती रही। पिछले साल की प्रतियोगिता के नतीजों की घोषणा हो चुकी है। इस साल का गणेशोत्सव शुरू हो गया, इसके बावजूद पुरस्कार वितरण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे गणेश मंडलों में नाराजगी का माहौल व्याप्त है। चंद दिनों पहले श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई गणपति ट्रस्ट द्वारा आयोजित गणेशोत्सव सजावट प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में पालकमंत्री गिरीश बापट ने स्पष्ट किया था कि मनपा के पुरस्कार वितरण के बारे में महापौर जल्द घोषणा करेंगे। मगर अब तक पुरस्कार वितरण के साथ ही इस साल की प्रतियोगिता के बारे में कोई घोषणा नहीं की जा सकी है।
[amazon_link asins=’B07D9G1GHB,B071D4MP9T’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’8540cd67-b8e8-11e8-af10-b97fc94bcd42′]
गणेशोत्सव की पृष्ठभूमि पर हुई शांतता बैठक में भी मंडलों ने यह मुद्दा उठाया था। विपक्षी दलों ने भी सत्तादल भाजपा को इस मुद्दे पर निशाना बनाया हुआ है। विपक्ष के नेता दत्ता साने ने गत कई सालों की परंपरा को खंडित करने को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए चेतावनी दी है कि, इस बारे में सत्तादल जल्द अपनी भूमिका स्पष्ट करें, अन्यथा सोमवार को गणेश मंडलों के कार्यकर्ताओं के साथ मनपा में ढोल- ताशा के साथ आंदोलन किया जाएगा। इसके चलते आज आनन- फानन में एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए महापौर राहुल जाधव और सभागृह नेता एकनाथ पवार ने कहा कि, उच्च न्यायालय के आदेश और राज्य सरकार के अध्यादेश के अनुसार त्योहार, उत्सव पर मनपा की ओर से खर्च करने को लेकर रोक लगाई गई है। इसके चलते विलंब हुआ है मगर जैसा तय किया गया है उसके अनुसार पुरस्कार वितरण जल्द ही होगा और गणेश फेस्टिवल भी आयोजित होगा।