Pune ACB Trap News | नो ऑब्जेक्शन पत्र देने के लिए 25 हजार की रिश्वत लेते पुणे महानगरपालिका का मीटर रिडर एंटी करप्शन के जाल में फंसा

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune ACB Trap News | पुणे महानगरपालिका के वाटर सप्लाई विभाग का नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट देने के लिए 25 हजार रुपए की रिश्वत लेने वाले मनपा के मीटर रिडर को पुणे के एंटी करप्शन विभाग की टीम ने रंगेहाथ पकड़ा है.(Pune ACB Trap News)

पकड़े गए मीटर रिडर का नाम उमेश राजाराम कवठेकर (५४) है. वह चतु:श्रृंगी वाटर सप्लाई विभाग में नौकरी करता है.

शिकायतकर्ता परमिट धारक प्लंबर है. वह लाइजनिंग का काम करता है. बिल्डर को शिवाजीनगर के प्रॉपर्टी के लिए वाटर सप्लाई विभाग से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट चाहिए था. इसके लिए शिकायतकर्ता ने आवेदन किया था. इसका पता लगाने वे कर्वे रोड के वाटर सप्लाई विभाग गए थे. नो ऑब्जेक्शन पत्र के लिए उमेश कवठेकर ने 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. शिकायतकर्ता ने एंटी क्रप्शन ब्यूरो का दरवाजा खटखटाया. इसकी जांच करने पर पता चला कि उमेश कवठेकर ने दो वरिष्ठ अधिकारियों में से प्रत्येक के लिए 10 हजार रुपये व खुद के लिए 5 हजार रुपए सहित कुल 25 हजार रुपए की मांग की. इसके बाद मंगलवार को कर्वे रोड के वाटर सप्लाई विभाग में जाल बिछाया गया.

शिकायतकर्ता से २५ हजार रुपए स्वीकार करते कवठेकर को पकड़ा गया. यह कार्रवाई पुणे परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे, अपर पुलिस अधीक्षक शीतल जानवे के मार्गदर्शन में की गई. पुलिस उप अधीक्षक नितिन जाधव ने यह जानकारी दी है. पुलिस निरीक्षक संदीप वऱ्हाडे मामले की जांच कर रहे है.

Web Title :  Pune ACB Trap News | Taking a bribe of 25 thousand to give a no objection letter,
the meter reader of the Pune Municipal Corporation is in the net of anti-corruption