Pune Crime | फर्जी कुलमुखत्यार तैयार कर 18 लाख की ठगी, दो महिला सहित 3 पर FIR; विमानतल परिसर की घटना

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | कुलमुखत्यार पत्र के जरिए फर्जी बक्षिसपत्र तैयार कर एक के साथ 18 लाख की ठगी करने के मामले में 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह घटना अगस्त 2018 से नवंबर 2022 के दौरान विमानतल परिसर में हुई। (Pune Crime)

 

इस मामले में पुलिस ने बालासाहेब गंगाराम ढमाले (57 नि. आंबेगाव, जि. पुणे), सुषमा आत्माराम मोकाशी (42 नि. ओम सदन, बाणेर, पुणे), सीमा भिमराव म्हस्के (42 रा. 5 गार्डन, नि हाऊस नंबर 215, रहाटणी) के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 467, 468, 471, 420, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है। इस मामले में दिनेश आण्णासाहेब जगताप (29 नि. यशोदा नंदन सोसायटी, विमाननगर, पुणे) ने शिकायत दर्ज कराई है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने बाळासाहेब ढमाले से लोहगाव के
कोनार्क नगर को. ऑप. हाऊसिंग सोसायटी की दुकान बेचना तय किया था।
इसके अनुसार बालासाहेब ढमाले ने शिकायतकर्ता से 18 लाख रुपये लिए।
इसके बाद मर चुके आत्माराम दादासाहेब मोकाशी, सुषमा मोकाशी, सीमा मस्के ने आपस में
साठगांठ कर कुलमुखत्यार तैयार कर बक्षिसपत्र तैयार किया।
इस पर बालासाहेब ढमाले ने फर्जी सिग्नेचर किया। (Pune Crime)

आरोपियों ने यह डॉक्युमेंट्स सब रजिस्ट्रार ऑफिस में रजिस्टर कर शिकायतकर्ता और सरकार से ठगी की।
इस मामले में दिनेश जगताप ने विमानतल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
इस मामले की जांच कर पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सहायक पुलिस इंस्पेक्टर लहाणे मामले की जांच कर रहे है।

 

Web Title : – Pune Crime | 18 lakhs fraud by creating fake power of attorney, FIR against 3 persons including two women; Type in airport area

 

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Minor Girl Rape Case | मां पिता को येरवडा जेल में सड़ाने की धमकी देकर 14 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म

Mumbai-Pune Expressway Accident | खोपोली के पास भीषण दुर्घटना ! 5 लोगों की मौत, 4 जख्मी जबकि दो की हालत गंभीर

Indrani Balan Foundation | इंद्राणी बालन फाउंडेशन की तरफ से लोणी के ग्रामीणों को मिला एंबुलेंस, उद्यमी पुनीत बालन के हाथों लोकर्पण