Pune Crime | मावल के 40 ग्रामवासियों को भोजन से विषबाधा

पिंपरी : Pune Crime | काकड़ा आरती समाप्त करने के बाद मावल तालुका के पवन मावल के भडवली गांव में गुरुवार को एक सार्वजनिक समारोह आयोजित किया गया था। इसमें ग्रामीणों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। 35 से 45 नागरिकों को विषबाधा (Pune Crime) होने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इसमें छह से सात बच्चे शामिल हैं। इन सभी को काले पवनानगर और कान्हे फाटा के ग्रामीण अस्पतालों (rural hospitals)में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

 

इलाज किये जा रहे जहाँ कुछ लोगों की हालत नाजुक बताई गई। हालांकि ज्यादातर लोगों की हालत में सुधार है। अस्पताल के तीन वार्ड फुल हो गये हैं, अभी करीबन 28 से 30 लोगों का इलाज जारी है। कुछ गंभीर लोगों को कान्हेफाटा के ग्रामीण अस्पताल (Kanhephata Rural Hospital) में रेफर किया गया है। मरीजों में शामिल बच्चों की हालत अब ठीक है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. इंद्रनील पाटील (Dr. Indranil Patil) के मार्गदर्शन में डॉ. वर्षा पाटील, डॉ. विश्वंभर सोनवणे, डॉ. पोपट आधाते, डॉ. शिवराज वाघमारे मरीजों के इलाज में जुटे हैं।
लोनावला ग्रामीण (Lonavala Rural) और वडग़ांव मावल के आला पुलिस अधिकारी (Police officer) भी जायजा ले रहे हैं। काले – पवनानगर ग्रामीण अस्पताल की डॉ. वर्षा पाटील (Dr. Varsha Patil) ने बताया कि, शुक्रवार को सुबह अचानक भडवली गांव से फोन आया कि गांव के लोगों को भोजन से विषबाधा (food poisoning) हुई है। वहां तुरंत एंबुलेंस भेजकर उपचार शुरू किया गया। इन लोगों को उल्टी, दस्त, चक्कर, जी मचलाने की शिकायत थी। इनमें से 5 से 6 लोगों की हालत नाजुक है उन्हें औंध अस्पताल (Aundh Hospital) में भेजा गया है।  बहरहाल ग्रामीणों से जानकारी मिली कि, जहां यह कार्यक्रम हुआ उस मंदिर के पास आंगनवाड़ी स्कूल (Anganwadi School) में पेयजल की टँकी का पानी भोजन पकाने के लिए इस्तेमाल किया गया था। लॉक डाउन की वजह से यह टँकी काफी दिन से साफ नहीं की गई थी। इसलिए इसका पानी दूषित हो गया था और वही भोजन पकाने में इस्तेमाल किये जाने से विषबाधा की यह घटना घटी ।

 

 

 

 

Pune News | प्राधिकरण के आवास हस्तांतरण का शुल्क निर्धारण रद्द