Pune Crime | पुणे के बिल्डर पर कुल्हाड़ी से हमला

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | उत्तमनगर के एक बिल्डर से चंदा देने को लेकर हुए विवाद में कुल्हाड़ी से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया गया. इस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी का नाम जीवन सुरेश पवार (नि. भिकोबा मोरे चॉल, सदगुरु कृपा हाईटस, उत्तमनगर) है. उसके नाबालिग दोस्त पर केस दर्ज किया गया है. (Pune Crime)

 

इस मामले में चंद्रकांत मोरे (44, कीर्तिनगर, वडगांव) ने उत्तमनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. उनका प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता का मोरे एम्पायर बिल्डिंग के मोरया रेसीडेंसी में कार्यालय है. यहां पर 30 अगस्त को गणेशोत्सव के चंदा के लिए जीवन व उसके साथी आए थे. इस दौरान चंदा को लेकर उनके बीच विवाद हो गया. इसके बाद गुरुवार की सुबह 10 बजे मोरे जब अपने कार्यालय में थे जीवन अपने साथियों के साथ पहुंचा. उसने मोरे के सिर पर कुल्हाड़ी और पत्थर से हमला कर जख्मी कर दिया. इस घटना में मोरे गंभीर रुप से जख्मी हो गए. उनका प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. (Pune Crime)

घटना की जानकारी मिलने पर डीसीपी पूर्णिमा गायकवाड, सहायक पुलिस आयुक्त रुक्मिणी गलांडे,
उत्तमनगर पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सुनील जैतापुरकर,
पुलिस इंस्पेक्टर अर्जुन बोत्रे व अन्य घटनास्थल पर पहुंचे. जीवन पवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस इंस्पेक्टर अर्जुन बोत्रे मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime | An ax attack on a builder in Pune

 

इसे भी पढ़ें

 

Devendra Fadnavis On Pune Purandar Airport | पुरंदर एयरपोर्ट पुरानी जगह पर होगा – उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

 

ACB Trap on PSI Dilip Sapate | 45 हजार की रिश्वत लेते पुलिस सब इंस्पेक्टर दिलीप सपाटे एंटी करप्शन के जाल में फंसा

 

ACB Trap | पुलिस स्टेशन परिसर में 2 हजार की रिश्वत लेते पुलिसकर्मी एसीबी के जाल में फंसा