Pune Crime | पुणे के कृषि आयुक्तालय की महिला अधिकारी को प्यून ने बाहों में भरकर की छेड़छाड़

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | राज्य के कृषि आयुक्त कार्यालय के प्यून द्वारा महिला अधिकारी को बाहों में भरकर छेड़छाड़ करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. इस मामले में बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में आरोपी प्यून के खिलाफ धारा 354, 354 (ड) के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले में 25 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना शुक्रवार की दोपहर साढे 12 बजे कृषि आयुक्तालय में हुई. (Pune Crime)

 

इस मामले में स्वप्नील भोसले (मेंटल कॉर्नर, येरवडा) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला कृषि आयुक्त कार्यालय में अधिकारी है. आरोपी इसी कार्यालय में प्यून के रुप में काम करता है. आरोपी ने कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर अपनी छुट्टी का टाइप किया आवेदन लगाया. इस आवेदन पर शिकायतकर्ता का अंग्रेजी में नाम लिखा है. (Pune Crime)

 

इसे लेकर शिकायतकर्ता कार्यालय के जेन्टस टिफिन में जाकर उससे सवाल किया.
इस दौरान आरोपी ने दाए हाथ को पकड़कर बाहों में भरकर छेड़छाड़ की.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है. मामले की जांच पुलिस सब इंस्पेक्टर जाधव कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime | female officer of agriculture commissionerate in pune molested by hug

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | सो रही पत्नी पर केरोसिन डालकर आग लगाकर हत्या करने वाले पति को उम्रकैद

 

Heer Achhra | मिलिए हीर अछरा से जो हे, सभी निर्देशकों और ब्रांड्स की पहली पसंद,कर चुकी है, डिग्गाक दिग्दर्शक, सुजीत सरकार और सिद्धार्त आनंद के साथ काम

 

Rohit Sharma | “महारानी सीजन २, सीज़न १ की तुलना में अधिक तीव्र है” कहते है म्यूजिक कंपोजर रोहित शर्मा