Pune Crime | दगडूसेठ हलवाई गणपति के दर्शन करने वाले का मोबाइल चोरी करने वाला आंध प्रदेश का महिला गैंग गिरफ्तार

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | गणेशोत्सव में श्रीमंत दगडूसेठ गणपति के दर्शन करने के लिए सबसे अधिक भीड़ हो रही है. इस भीड़ का फायदा उठाते हुए पॉकिटमार, मोबाइल चोरी करने वाले आंध्र प्रदेश के महिलाओं के एक गैंग को पुलिस ने पकड़ा है. इस मामले में पुलिस ने आगुराम्मा गिड्डीआण्णा गुंजा (35), आमुल्ला आप्पुतोलाप्रभाकर कंप्परिलाथिप्पा (37), अनिता पिटला सुधाकर (21), सुशीला इसाम तंपीचेट्टी (35, सभी नि. आंध्र प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया है. (Pune Crime)

 

इस मामले में एक महिला ने विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता दगडूसेठ गणपति के दर्शन के लिए आई थी. इस दौरान मंडप में भारी भीड़ जमा हो गई थी. (Pune Crime)

 

इसका गलत फायदा उठाते हुए चोर ने शिकायतकर्ता के पर्स का चेन खोलकर
उसमें से 40 हजार रुपए कीमत का मोबाइल निकाल लिया.
यह पता चलने पर महिला ने शोर मचाया.
इस दौरान बंदोबस्त में तैनात पुलिस ने इन सभी महिलाओं को अपने कब्जे में ले लिया.

 

साथ ही दगडूसेठ हलवाई गणपति के दर्शन करने के दौरान एक युवक के पैंट की
जेब से 2 हजार रुपए चोरी करने वाले संदीप सुनील बोरसे (27, धुले) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

 

Web Title :- Pune Crime | Gang of women in Andhra Pradesh jailed for stealing cellphones from Dagdusheth Halwai Ganapati darshan

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले बुकी पर कारवाई; पब पर छापा मारकर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

 

PI Swati Desai Passed Away | सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर स्वाति देसाई का निधन

 

Shrimant Bhausaheb Rangari Ganapati | भाऊ रंगारी गणपति बाप्पा के चरणों में उमड़ रही भीड़, बाप्पा की मूर्ति भक्तो के बीच बना आकर्षण का केंद्र