Pune Crime | ठेकेदार से फिरौती माँगनेवाला गिरफ्तार

पिंपरी : Pune Crime | सड़क निर्माण का काम करनेवाले ठेकेदार से फिरौती मांगने के आरोप में पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) की सांगवी पुलिस (Sangvi Police) ने एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) किया है। उसने ठेकेदार को धमकी दी थी कि अगर उसे सड़क का काम करना है तो उसे प्रति दिन 2,000 रुपये का भुगतान करना होगा। रविवार दोपहर पिंपले गुरव (Pimple Gurav) में घटी इस घटना में पुलिस ने मोसिम बाबू सैयद (Mosim Babu Syed) (27, दापोडी निवासी) को गिरफ्तार किया (Pune Crime) है।

 

उसके साथ डेविड जगताप (David Jagtap) (35 सांगवी निवासी) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस बारे में शुभम संजय चिपडे-पाटिल (Shubham Sanjay Chipde-Patil) (उम्र 21, निवासी कर्वेनगर, पुणे) ने सांगवी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि, वादी अंबिका कंस्ट्रक्शन कंपनी (Ambika Construction Company) में कार्यरत हैं। कंपनी पिंपल-गुरव में रोड का काम कर रही है। रविवार दोपहर जब काम चल रहा था तब आरोपी दोपहिया वाहन पर आया था। शुभम को अपने बॉस को बुलाने के लिए कहते हुए उसने बॉस का अपमान किया और गालीगलौज करते हुए दो हजार रुपये प्रतिदिन देने की धमकी दी, नहीं तो मैं लोगों को फोन करके काम बंद कर दूंगा। सांगवी पुलिस (Sangvi Police) जांच कर रही है।

 

 

Pune Crime | जमीन हड़पने के मामले में बिल्डर समेत 5 के खिलाफ मामला दर्ज 

 

Pune Crime | पुणे की 27 वर्षीय युवती को बेहोशी की दवाई देकर लगातार 4 दिनों तक यौन शोषण; मुंढवा के केशव नगर की घटना

 

Pune Crime | पति को मेरे लिए छोड़ दो कहकर महिला पर जानलेवा हमला