Pune Crime News | पार्ट टाइम जॉब देने के बहाने 9 लोगों से 25 लाख की ठगी, खराड़ी परिसर की घटना

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | ऑनलाइन टास्क के जरिए ठगी करने की और एक घटना खराड़ी परिसर से सामने आई है. पार्ट टाइम जॉब देने के बहाने 9 लोगों से ऑनलाइन टास्क पूरा करने की बात कहकर 25 लाख 65 हजार की ठगी की गई है. यह घटना 17 जनवरी 2023 से 24 अप्रैल 2023 के दौरान हुई है.(Pune Crime News)

इस मामले में खराडी की 36 वर्षीय महिला ने चंदननगर पुलिस स्‍टेशन में शुक्रवार 25 अगस्‍त को शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने मोबाइल नंबर धारक, टेलीग्राम आईडी धारक के खिलाफ आईपीसी की धारा 409, 419, 420, 34, आईटी एक्‍ट 66 (सी), 66(डी) के तहत केस दर्ज किया है. आरोपियों ने शिकायतकर्ता के साथ अन्‍य 8 लोगों से ठगी की है. उन्‍होंने इस मामले में पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.(Pune Crime News)

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साइबर अपराधियों ने शिकायतकर्ता से संपर्क कर पार्ट टाइम जॉब होने की बात कही. पार्ट टाइम जॉब करते हुए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब, लाइक करने के लिए कहा. इसके बाद अलग अलग टास्क पूरा करने पर अच्‍छा रिटर्न मिलने की बात कहकर टेलीग्राम आईडी देकर उन्‍हें ज्‍वाइन होने के लिए कहा. साइबर ठगों ने शिकायतकर्ता का विश्वास हासिल कर अलग अलग टास्क पूरी करने के लिए कहकर शिकायतकर्ता के साथ अन्‍य 8 लोगों से 25 लाख 65 हजार 204 रुपए वसूले. कुछ समय बाद भी रिटर्न नहीं मिलने का ध्‍यान आने पर शिकायतकर्ता ने चंदननगर पुलिस स्‍टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी. मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र लांडगे कर रहे है.