Pune Crime News | एरंडवणे में प्लॉट देने के नाम पर 5 करोड़ की ठगी; महेंद्र शाह, महेंद्र भंडारी पर केस दर्ज

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | एरंडवणे में 750 स्क्वायर मीटर का प्लॉट नाम पर करके देने का झांसा देकर तीन सीनियर सिटीजन को 5 करोड़ 19 लाख रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है.(Pune Crime News)

इस मामले में कैलाश सखाराम जाधव (उम्र 60, नि. एकाक्ष सोसायटी, मॉडेल कॉलोनी) ने अलंकार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार पुलिस ने प्लॉटधारक महेंद्र शाह, महेंद्र भंडारी व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह घटना 28 जनवरी 2015 से अब तक हुई है.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध आरोपी महेंद्र शाह व महेंद्र भंडारी ने एरंडवणे के सुनीता सोसायटी के प्लॉट मूल मालिक अत्रे से खरीदी थी. शिकायतकर्ता व उनके दो सहयोगियों को उन्होंने यह 750 स्क्वायर मीटर का प्लॉट नं. 1 नाम पर करके देने की बात कही.

इसके बदले उनसे 5 करोड़ 19 लाख रुपए 2015 में लिए थे. इसके बाद वे समय समय पर प्लॉट नाम पर करके देने को टालते रहे.
शिकायतकर्ता ने जब खुद से कागजात देखे तो इसमें 8 गुंठा जमीन की बात कही गई थी लेकिन प्रत्यक्ष में वह 7 गुंठा जमीन थी.
उन्होंने जब अपने पैसे वापस मांगे तो उनके पैसे वापस न कर ठगी की गई. खुद के ठगे जाने का एहसास होने पर वे पुलिस के पास पहुंचे. क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीहरी बहिरट मामले की जांच कर रहे है.