Pune Police MCOCA Action | महिलाओं के गले से गहने छीनने वाले आकाश सूर्यवंशी गिरोह पर लगा ‘मकोका’! पुलिस आयुक्त द्वारा अब तक 64 संगठित आपराधिक गिरोह पर MCOCA

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | रिक्शे से सफर करने वाली महिलाओं के गले से सोने का मंगलसूत्र छीनने वाले आकाश ज्ञानेश्वर सूर्यवंशी व उसके एक साथी के खिलाफ पुलिस आयुक्त ने मकोका कानून के तहत कार्रवाई की है. पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने अब तक 64 संगठित आपराधिक गिरोह पर मकोका कानून के तहत कार्रवाई की है. (Pune Police MCOCA Action)

रिक्शे से जाने के दौरान रिक्शे के पीछे से बाइक पर आए दो लोगों ने एक महिला के गले से 1 लाख 7 हजार 900 रुपए का सोने का मंगलसूत्र छीन लिया था. यह घटना 23 अगस्त की रात सवा दस बजे हुई थी. इस मामले में एक महिला ने पर्वती पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने बाइक पर आए दो अज्ञात लुटेरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 392, 34 के तहत केस दर्ज किया है.(Pune Police MCOCA Action)

दर्ज मामले की जांच के दौरान पुलिस ने गिरोह के सरगना आकाश ज्ञानेश्वर सूर्यवंशी (उम्र-25 नि. टेल्को कॉलोनी, दत्तनगर, कात्रज, पुणे), लोकेश मुकुंदा महाजन (उम्र-24 नि. गुरुकृपा अपार्टमेंट, दत्तनगर, कात्रज, पुणे मूलगांव समर्थनगर, खेडी बुद्रुक, जलगांव) को गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान आकाश सूर्यवंशी के खिलाफ 31 जबकि लोकेश महाजन पर 8 केस दर्ज होने की जानकारी सामने आई है.

गिरोह के सरगना आकाश सूर्यवंशी ने आपराधिक गिरोह तैयार किया है. आरोपियों ने खुद के और अन्य लोगों के लिए संगठित और अकेले व्यक्ति पर हिंसा का इस्तेमाल करने या हिंसा करने की धमकी देना, धाक दिखाना, जबरदस्ती करना, अवैध तरीके से गैरकानूनी कार्य कर जारी रखकर संगठन या गिरोह के तौर पर संगठित आपराधिक कृत्य करने वाला गिरोह तैयार किया. आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी. लेकिन उन्होंने इस तरह के अपराध बार बार किए है.

पर्वती पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून 1999 की धारा 3 (1)(ii), 3(2), 3(4) को शामिल करने का प्रस्ताव वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जयराम पायगुडे ने जोन- 3 के पुलिस उपायुक्त सुहेल शर्मा के जरिए अपर पुलिस आयुक्त पश्चिम प्रादेशिक विभाग प्रवीण कुमार पाटिल के समक्ष पेश किया था. इस प्रस्ताव की जांच कर अपर पुलिस आयुक्त ने मकोका को शामिल करने को मान्यता दी. मामले की जांच सिंहगढ़ रोड विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त आप्पासाहेब शेवाले कर रहे है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक (IPS Sandeep Karnik), अपर पोलीस आयुक्त पश्चिम प्रादेशिक विभाग प्रवीण कुमार पाटिल, पुलिस उपायुक्त सोहेल शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त आप्पासाहेब शेवाले के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जयराम पायगुडे, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) विजय खोमणे, पुलिस उपनिरीक्षक जगदाले, पुलिस कांस्टेबल दीपक लोधा, महेश चौगुले, गोरख मादगुडे, राजू जाधव, कुंदन शिंदे, जगदीश खेडकर की टीम ने की.

पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने पुणे शहर के अपराध पर नियंत्रण के लिए बारीकी से नजर बनाकर शारीरिक व प्रॉपर्टी के खिलाफ अपराध करने व नागरिकों में दहशत पैदा करने वाले शातिर अपराधियों पर मकोका, तडीपार जैसी कार्रवाई की है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस आयुक्त ने आज तक पुणे शहर के 64 आपराधिक गिरोह पर मकोका की कार्रवाई की है.