Sarathi Ganesh Utsav Guide 2023 | पुणे पुलिस के ‘सारथी गणेश उत्सव गाइड 2023’ लिंक का देवेंद्र फडणवीस के हाथों अनावरण

पुणे में आने वाले गणेश भक्तों को गणेश मंडलों, बंद सड़कों, पार्किंग की जानकारी एक क्लिक पर मिलेगी

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Sarathi Ganesh Utsav Guide 2023 | पुणे पुलिस ट्रैफिक विभाग की तरफ से नागरिक गणेश उत्सव के दौरान सहज सुलभ तरीके से यात्रा कर सके इसके लिए शहर के मध्य भाग के प्रतिष्ठित गणपति मंडलों के दायरे में वाहनों की पार्किंग की सुविधा एका क्लिक पर उपलब्ध कराई गई है. इस ‘सारथी गणेश उत्सव गाइड 2023’ लिंक का अनावरण महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस, पुलिस आयुक्त रितेश कुमार के हाथों किया गया.(Sarathi Ganesh Utsav Guide 2023)

इस मौके पर पूर्व सांसद अमर साबले, विधायक माधुरी मिसाल, सिद्धार्थ शिरोले, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक, ट्रैफिक विभाग के पुलिस उपायुक्त विजय कुमार मगर, पूर्व महापौर मुरलीधर मोहोल, पूर्व सभागृह नेता श्रीनाथ भिमाले, कसबा गणपति मंडल के अध्यक्ष श्रीकांत शेटे आदि उपस्थित थे.(Sarathi Ganesh Utsav Guide 2023)

 

पुणे के गणेश उत्सव का अनुभव करना हो तो पुणे शहर के मध्य भाग में आना पड़ता है. शहर के मध्य भाग के मुख्य गणेश मंडलों में भारी भीड़ होती है. यहां दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के वाहनों की पार्किंग के लिए पास के पार्किंग स्थल की सुनिश्चि जानकारी और उत्सव के दौरान बंद सड़कों, वैकल्पिक चालू सड़कों की जानकारी वाला यह गाइड बप्पा के दर्शन के लिए उपयुक्त साबित होगा. पुणे के इस ऐतिहासिक और परंपरागत उत्सव में अधिक से अधिक नागरिक व पर्यटक शामिल को इस मकसद से ‘सारथी गणेश उत्सव गाइड 2023′ तैयार किया गया है.

सारथी गणेश उत्सव गाइड 2023′ की विशेषताएं

– इस गाइड के जरिए शहर के मध्य भाग की मुख्य गणेश मंडलों, पार्किंग स्थल, इसके मार्ग देख सकेंगे.

पार्किंग स्थल -कुल 5 स्कूल, 7 कॉलेज के मैदान शाम 6 बजे से दूसरे दिन सुबह 4 बजे तक उपलब्ध होंगे. साथ ही पार्किंग के लिए पुणे मनपा, अन्य निजी पार्किंग, नदी किनारे आदि जगहों की जानकारी लोकेशन के अनुसार उपलब्ध कराई गई है.
– उत्सव के दौरान बंद सड़कों व उसके वैकल्पिक मार्ग का भी पता चलेगा.
– गणेश उत्सव के दौरान शहर के रिंग रोड की जानकारी इस मैप पर होगी.
– उत्सव के दौरान शहर के मध्य भाग के भारी ट्रैफिक के लिए बंद मार्ग की भी जानकारी मिलेगी.
– साथ ही उत्सव के दौरान गणेश मूर्ति विसर्जन घाटों की जानकारी लोकेशन के साथ मिलेगी.
अधिक से अधिक नागरिकों के लिए पुणे के गणेश उत्सव का अनुभव करना आसान हो इसके लिए सारथी’ गणेश उत्सव गाइड लिंक व क्यूआर कोड को सोशल मीडिया, न्यूज पेपर्स, सभी पार्किंग स्थलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, निजी ट्रैवल्स के स्टॉप, महत्वपूर्ण चौक, गणेश मंडलों, शहर के सभी उपलब्ध एल.ई.डी. स्क्रीन पर बैनर के रूप में लिंक की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.