Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust Pune | कश्मीर के डेढ़ दिन के बाप्पा को भावपूर्ण विदाई; श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट के साथ मान के गणपति मंडलों की पहल (Video)

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust Pune | कश्मीर के सार्वजनिक गणेशोत्सव के डेढ़ दिन के विसर्जन का समापन हो गया. पुणे के श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट के साथ प्रमुख मान के गणपति मंडलों ने एकसाथ आकर कश्मीर में सार्वजनिक गणेशोत्सव मनाया जाए इसके लिए पहल की थी.(Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust Pune)

पुणे के साथ दुनिया भर में मनाया जा रहा सार्वजनिक गणेशोत्सव काश्मीर में नही हो रहा था . इस बात को ध्यान में रखते हुए हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणेशोत्सव के मुहूर्त के लिए श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के साथ कसबा गणपति, तांबडी जोगेश्वरी, गुरुजी तालीम, तुलशीबाग, केसरीवाडा और अखिल मंडई इन मंडलों ने पिछले वर्ष कश्मीर में सार्वजनिक गणेशोत्सव मनाने की घोषणा की थी.(Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust Pune)

इसके अनुसार इन मंडलों ने ग्राम देवता कसबा गणपति की प्रतिकृति वाला मूर्ति कश्मीर के ‘गणपतीयार ट्रस्ट’ के संदीप कौल और सिशांत चाको को सौंपा था. इसके अनुसार कश्मीर में गणेश चतुर्थी को पहली बार सार्वजनिक रूप से बाप्पा की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. डेढ़ दिन पर झेलम नदी में इस बाप्पा का विसर्जन किए जाने की जानकारी इस ‘गणपतीयार ट्रस्ट’ की तरफ से दी गई है. साथ ही पुणे के इन मंडलों के प्रति आभार भी जताया है.

‘‘कश्मीर में इस बार डेढ़ दिन का गणेशोत्सव मनाया गया . इस बाप्पा का कल भावपूर्ण पद्धति से विसर्जन किया गया. काश्मीर भाग में सुख, समृद्धि और शांति रहे इसकी मै श्री गणपति बाप्पा के चरणों में प्रार्थना करता हूं’’
(ट्रस्टी व उत्सव प्रमुख, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट)