Pune Crime News |  रिटायर सहायक पुलिस आयुक्त के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News |  कंस्‍ट्रक्‍शन प्रोजेक्‍ट की जानकारी लेने के लिए गई महिला का मोबाइल छीनकर उसके साथ दुर्व्यवहार करने वाले महाराष्ट्र मेगासिटी पुलिस गृहरचना संस्था के संचालक, रिटायर सहायक पुलिस आयुक्त सुरेश भामरे के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया है.(Pune Crime News )

यह घटना लोहगांव के महाराष्ट्र मेगासिटी पुलिस गृहरचना संस्था की जमीन पर गुरुवार की शाम साढ़े चार बजे हुई. इस मामले में येरवडा के एक ४४ वर्षीय महिला ने विमानतल पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर रिटायर सहायक पुलिस आयुक्त सुरेश भामरे के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया है.(Pune Crime News )

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लोहगांव के महाराष्ट्र मेगासिटी पुलिस गृहरचना संस्था का प्रोजेक्‍ट कई वर्षों से पेंडिंग है. संचालक मंडल पर आरोप प्रत्यारोप होता रहा है. शिकायतकर्ता इस कंस्‍ट्रक्‍शन प्रोजेक्‍ट की जानकारी लेने गई थी.

 

इस दौरान वह कंस्‍ट्रक्‍शन साइट की शूटिंग कर रही थी. इसी दौरान भामरे ने उनका मोबाइल छीन लिया.
शिकायतकर्ता का हाथ पकडकर शिकायतकर्ता के गाल को स्पर्श कर शर्मसार किया.
अश्लील गाली गलौज करने के कारण केस दर्ज किया गया है. पुलिस निरीक्षक (क्राइम) संगीता माली
मामले की जांच कर रही है.

 

Web Title :  Pune Crime News | A case of molestation has been registered
against a retired Assistant Commissioner of Police in Pune