पुणे क्राइम न्यूज : कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन – अलग अलग बहाना कर फोर व्हीलर से बैग चुराने वाला इंटर स्‍टेट गिरोह गिरफ्तार , 8 मामले का खुलासा

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | कार का कांच तोड़कर, चक्‍का पंक्‍चर होने और पैसे नीचे गिरे होने की बात कहकर फोर व्‍हीलर से बैग चोरी करने वाले इंटर स्‍टेट गिरोह को कोरेगांव पार्क पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ में चोरी के 8 मामले का खुलासा हुआ है. (Pune Crime News)

 

इस मामले में पुलिस ने राजशेखर धनशिलन (37, नि. मील कॉलोनी, रामजीनगर, तिरुचिरापल्ली, पो.स्टे. इपुदूर, तमिलनाडु) और गिरीधरन उमानाथ (20, नि. गांधीनगर, पोस्ट – रामजीनगर, तिरूचिरापल्ली, तमिलनाडु) को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार 11 अप्रैल 2023 की दोपहर एक बजे ढोले पाटिल रोड पर खडी फोर व्‍हीलर के आगे की सीट पर काले रंग की लैपटॉप बैग और उसमें सामान सहित कुल 1 लाख 12 हजार रुपए का माल चोरी हो गया. इस मामले में कोरेगांव पार्क पुलिस स्‍टेशन में केस दर्ज किया गया है.

 

चोरी हुए सामानों में से एयर टैग में मौजूद सॉफ्टवेयर के जरिए सहायक पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय लिगाडे
और पुलिस उप निरीक्षक श्रीकांत सावंत ने आरोपी को लेकर गोपीनय जानकारी मिली.
एयर टैग के जीपीएस लोकेशन के अनुसार दो लोगों के संदिग्‍ध रुप से
शिवाजीनगर के मॉर्डन कैफे परिसर में घूमने की जानकारी मिली.
कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन के जांच टीम ने संदिग्‍ध रुप से घूम रहे दो लोगों को कस्‍टडी में लिया.
उनके पास के बैग की तलाशी ली गई.
उनके पास से 11 अप्रैल 2023 में ढोले पाटिल रोड के कार से चोरी हुई बैग जब्‍त कर ली गई.
आरोपियों से सख्‍ती से पूछताछ करने पर कोरेगांव पार्क, अलंकार पुलिस स्‍टेशन,
शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन, डेक्कन पुलिस स्टेशन में दर्ज कुल 8 मामले का खुलासा हुआ.

 

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, अपर पुलिस आयुक्त राजेंद्र डहाले, पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल,
सहायक पुलिस आयुक्त आर.एन. राजे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक वेताल, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) दीपाली भुजबल
के मार्गदर्शन में जांच टीम के प्रभारी सहायक पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय लिगाडे,
पुलिस उप निरीक्षक श्रीकांत सावंत, सहायक पुलिस उप निरीक्षक नामदेव खिलारे, पुलिस हवलदार विजय सावंत,
पुलिस कांस्‍टेबल विशाल गाडे, पुलिस हवलदार रामा ठोंबरे, पुलिस हवलदार विलास तोगे, पुलिस हवलदार रमजान शेख, पुलिस नाईक गणेश गायकवाड, पुलिस नाईक विवेक जाधव, पुलिस नाईक सचिन भोसले, पुलिस नाईक बालाजी घोडके
और पुलिस नाईक प्रवीण पडवल की टीम ने की.

 

Web Title :- Pune Crime News | Koregaon Park Police Station – A gang of Criminals who used various pretexts to steal bags from four-wheelers were arrested, 8 crimes were solved

 

इसे भी पढ़ें

 

किवळे में होर्डिंग दुर्घटना के बाद पुणे महापालिका की नींद खुली, बिना परमिट विज्ञापन होर्डिंग लगाने वालों पर कार्रवाई

विदर्भ को छोड़कर राज्य के स्‍कूल 15 जून से जबकि विदर्भ के स्‍कूल 30 जून से खुलेंगे– स्‍कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर

पुणे महानगरपालिका वाटर सप्लाई विभाग – जलसंसाधन विभाग की बैठक : पुणेकरों को राहत ! फिलहाल पानी कटौती टली