पुणे पोलिस क्राइम ब्रांच : युवती के परिवार ने शादी का प्रस्ताव ठुकराया इसलिए भोसरी के विधायक महेश लांडगे, पूर्व नगरसेवक अविनाश बागवे, रूपेश वसंत मोरे, बिल्डर अनुज गोयल से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, जाने क्या है मामला

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | शहर के राजनीतिक नेताओं और नामी बिल्डरों से रंगदारी मांगने वाले को पुणे शहर पुलिस विभाग के क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल 2 ने गिरफ्तार किया है. उसने भोसरी के विधायक महेश लांडगे, पूर्व नगरसेवक वसंत मोरे के बेटे रुपेश वसंत मोरे, फेमस बिल्डर अनुज गोयल और पूर्व नगरसेवक अविनाश बागवे से रंगदारी मांगी थी. उसके पास राजनीतिक नेताओं, प्रसिद्ध लोगों के फोटो, उनकी जानकारी का स्क्रीनशॉट, अलग अलग मैरेज सर्टिफिकेट और हैकिंग किए गए व्हाट्सअप नंबर का ओटीपी स्क्रीन शॉट मिलने की जानकारी पुणे शहर पुलिस के क्राइम ब्रांच के अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त अमोले झेंडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है. (Pune Crime News)

 

गिरफ्तार आरोपी का नाम शाहनवाज गाजीयखान (31, नि. मकसा मस्जिद के पास, गुरूवार पेठ, पुणे. फिलहाल नि. फझाने मस्जिद के पास, कोंढवा बुद्रुक, पुणे) है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार पुणे मैरेज ब्यूरो ग्रुप वर्ष 2020 से चल रहा है. इस ग्रुप का एडमिन इमरान समीर शेख (37, नि. घोरपडीगांव, पुणे) था. वर्ष 2020 में इनोवा कार नंबर एमएच 12 क्युआर 7860 गाड़ी मालिक की भतीजी का बायोडाटा उसकी मां ने पुणे मैरेज ब्यूरो ग्रुप में डाला था.

 

ग्रुप एडमिन शेख ने इस लड़की के लिए शाहनवाज गाझीयखान से रिश्ते का सुझाव दिया था. लेकिन युवती के घर वालों ने शाहनवाज का रिश्ता नामंजूर कर दिया. इसके बाद ग्रुप एडमिन इमरान शेख ने फर्जी नाम से युवती की मां से व्हाट्सअप पर चैटिंग कर इस युवती की शादी खुद से कराने की मांग की. इसके बाद इस युवती का तलाक होने का फर्जी बायोडाटा बनाकर उसे ग्रुप में डालकर बदनामी किया.

 

इसे लेकर इमरान शेख के खिलाफ 27 मार्च 2022 को चंदननगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया था.

आरोपी इमरान शेख ने इसके बाद खुद का और उस युवती के फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी मैरेज सर्टिफिकेट बनाकर उस मैरेज सर्टिफिकेट को सभी ग्रुप पर वायरल कर दिया. इसे लेकर भी उसके खिलाफ चंदननगर पुलिस स्टेशन में इमरान शेख और शेख जलील शेख खलील शेख के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इस बीच 23 सितंबर 2022 को पूर्व नगरसेवक बाबा उर्फ दीपक धोंडीबा मिसाल को अलग अलग व्हाट्सअप नंबर से धमकी देकर रंगदारी मांगी गई थी. बिबवेवाडी पुलिस स्टेशन में दर्ज केस में इमरान शेख के आरोपी होने की पुष्टि होने के बाद उसे इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था. आरोपी इमरान शेख ने फिर से इस युवती के फोटो का इस्तेमाल कर फेसबुक पर एकाउंट तैयार कर फोटो को मॉर्फ कर अश्लील बनाकर पोस्ट किया था. इस मामले में भी अलग से केस दर्ज है और उसे गिरफ्तार भी किया गया था.

कुछ महीने के बाद आरोपी शाहनवाज गाझीयखान फिर से एक्टिव हो गया. शाहनवाज और इमरान शेख पुणे मैरेज ब्यूरो ग्रुप में एकजुट थे. आरोपी शाहनवाज गाझीयखान ने पूर्व नगरसेवक वसंत मोरे के बेटे रुपेश वसंत मोरे, फेमस बिल्डर अनुज गोयल, पूर्व नगरसेवक अविनाश रमेश बागवे और भोसरी के विधायक महेश लांडगे से रंगदारी मांगकर यह रकम खराडी परिसर के ईवॉन आईटी पार्क के पास खड़ी इनोवा कार नंबर एमएच 12 क्युआर 7860 में रखने के लिए कहा था. इस मामले में क्रमश: भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन, बंडगार्डन पुलिस स्टेशन, समर्थ पुलिस स्टेशन और पिंपरी-चिंचवड शहर के भोसरी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.

 

केवल और केवल उस युवती के परिवार को परेशान करने के मकसद से आरोपी शाहनवाज ने यह सारा कारनामा किया.
इस बीच अपराध के तरीके देखते हुए अपराध का खुलासा करने के लिए क्राइम ब्रांच की अलग अलग 5 टीमें तैयार की गई थी.

 

पुलिस ने युद्धस्तर पर जांच कर आरोपी शाहनवाज गाझीयखान को गिरफ्तार किया.
उसके पास विभिन्न राजनीतिक नेता, प्रसिद्ध व्यक्ति का फोटो, जानकारी का स्क्रीनशॉट,
अलग अलग मैरेज सर्टिफकेट्स और हैंक किए गए व्हाट्सअप नंबर का ओटीपी स्क्रीन शॉर्ट्स मिला है.
आरोपी और 4 राजनीतिक व व्यवसायिक क्षेत्र के प्रसिद्ध लोगों से रंगदारी मांगने की तैयारी कर रहा था.
पुलिस ने सारे सबूत जब्त कर लिए है. आरोपी पूरी पूछताछ के बाद सभी अपराध कबूल कर लिया है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक,
क्राइम ब्रांच के अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे के
मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रताप मानकर, सहायक पुलिस निरीक्षक चांगदेव सजगणे,
पुलिस उपनिरीक्षक श्रीकांत चव्हाण, पुलिस उपनिरीक्षक मोहनदास जाधव, पुलिस उपनिरीक्षक अजय जाधव,
पुलिस कांस्टेबल विजय गुरव, विनोद सालुंके, प्रदीप शितोले, शैलेश सुर्वे, राहुल उत्तरकर, संग्राम शिनगारे,
ईश्वर आंधले, अनिल मेंगडे, सैदोबा भोजराव, सचिन अहिवले, अमोल पिलाने, चेतन आपटे,
अनिल मेंगडे, पवन भोसले, चेतन शिरोलकर, किशोर बर्गे, प्रदीप गाडे, मारोती नलवाड, सागर घोरपडे,
अभिनव लडकत, अनिकेत बाबर, अय्याज दड्डीकर और दरेकर की टीम ने की.

 

Web Title :- Pune Crime News | Pune Police Crime Branch Arrested Criminal Who Demand Extortion Money From Bhosari MLA Mahesh Landge, former corporator Avinash Bagwe, Rupesh Vasant More, builder Anuj Goyal

 

इसे भी पढ़ें

 

किवळे में होर्डिंग दुर्घटना के बाद पुणे महापालिका की नींद खुली, बिना परमिट विज्ञापन होर्डिंग लगाने वालों पर कार्रवाई

विदर्भ को छोड़कर राज्य के स्‍कूल 15 जून से जबकि विदर्भ के स्‍कूल 30 जून से खुलेंगे– स्‍कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर

पुणे महानगरपालिका वाटर सप्लाई विभाग – जलसंसाधन विभाग की बैठक : पुणेकरों को राहत ! फिलहाल पानी कटौती टली