पुणे जिलाधिकारी डॉ. राजेश देशमुख – जिले का डेवलपमेंट प्लान तैयार करने के लिए सभी विभाग योगदान दें

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune District Development Plan | जिले की मजबूती, कमी, मौके, चुनौतियों जैसी बातों का विश्‍लेषण कर जिला का सर्वमावेशक डेवलपमेंट प्‍लान, जिला डेवलपमेंट प्‍लान जुलाई तक फाइनल करना है, इस द2टि से सभी संबंधित विभाग अपने अपने विभाग का प्‍लान तैयार कर पेश करें. यह निर्देश जिलाधिकारी डॉ. राजेश देशमुख ने दिया है. (Pune District Development Plan)

 

जिला डेवलपमेंट प्‍लान के तहत जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक वे बोल रहे थे. इस मौके पर जिला परिषद के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी आयुष प्रसाद, रेजीडेंट उपजिलाधिकारी ज्‍योति कदम, जिला योजना अधिकारी किरण इंदलकर के साथ राजस्‍व उपविभागीय अधिकारी, विभिन्‍न विभागों के अधिकारी उपस्‍थित थे.

 

डॉ. देशमुख ने कहा कि, केंद्र सरकार के २०४७ तक विकसित भारत बनाने के कांसेप्‍ट के तहत प्रत्येक जिले में जिला डेवलपमेंट प्‍लान तैयार करने का निर्देश राज्य सरकार को दिया गया है. जिले की मजबूती व क्षमता को ध्‍यान में रखते हुए उसके अनुसार ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा.

 

ट्रैफिक, स्‍वास्‍थ्‍य, वाहन निर्मिती, औद्योगिक उत्पादन, निर्यात क्षेत्र, पर्यटन, कौशल विकास,
स्टार्ट अप, शैक्षणिक विकास आदि में पुणे जिले में बड़ी संभावना है.
उचित योजना बनाने पर बड़े पैमाने पर रोजगार निर्माण के साथ, इनकम में व2ऋि हो सकती है.
इसी दृष्टि से विभाग क्षेत्र स्‍तरीय ड्राफ्ट तैयार करें.

 

इस मौके पर आयुष प्रसाद ने कहा कि, जिले में क्लस्टर सिस्‍टम से विभिन्‍न क्षेत्रों का विकास करना संभव है.
इसके लिए विभिन्‍न संभावित समूहों और लाभार्थियों का पता लगाकर काम करना है.
इस दृष्टि से संबंधित विभाग संबंधित क्षेत्र के शेयर होल्‍डर की बैठक कर ड्राफ्ट बनाए.
इस मौके पर इंदलकर ने जिला डेलवपमेंट प्‍लान के कांसेप्‍ट के बारे में जानकारी दी.

 

Web Title :- Pune District Development Plan | Pune Collector Dr. Rajesh Deshmukh – All departments should contribute to prepare the district development plan

 

इसे भी पढ़ें

 

किवळे में होर्डिंग दुर्घटना के बाद पुणे महापालिका की नींद खुली, बिना परमिट विज्ञापन होर्डिंग लगाने वालों पर कार्रवाई

विदर्भ को छोड़कर राज्य के स्‍कूल 15 जून से जबकि विदर्भ के स्‍कूल 30 जून से खुलेंगे– स्‍कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर

पुणे महानगरपालिका वाटर सप्लाई विभाग – जलसंसाधन विभाग की बैठक : पुणेकरों को राहत ! फिलहाल पानी कटौती टली