प्रेमी के साथ भागते वक्त पत्नी ने घर के गहने, कैश चुराए; नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पत्नी के प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | पत्नी ने प्रेमी के साथ घर छोड़कर जाते वक्त घर से कैश, साढ़े पांच तोला सोने का गहना और मायके से वहां के लोगों के बताए बिना कैश चुराया. यह घटना सामने आने के बाद उसकी 15 वर्षीय बेटी ने मां के प्रेमी पर छेड़छाड़ करने की बात पिता को बताई. इसके बाद उन्होंने इस मामले में पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. (Pune Crime News)

 

इस मामले में कर्वेनगर में रहने वाले एक 43 वर्षीय पति ने वारजे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने शिवानंद श्रीमंत वाले (उम्र २९, नि. कर्वेनगर) व शिकायतकर्ता की पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह घटना अक्टूबर २०२२ में और १८ अप्रैल २०२3 में हुई.

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवानंद ने शिकायतकर्ता की पत्नी के करीब आकर उसकी बेटी की हाईट बढ़ाने के लिए जिम करने के बहाने उसके घर पर आना जाना शुरू किया.
शिकायतकर्ता की 15 वर्षीय बेटी को व्यायाम कराने के दौरान उसे पसीना आया क्या यह देखने के
बहाने उसके टी शर्ट पर नहीं बल्कि उसके बदन पर हाथ लगाकर उसके साथ छेड़छाड़ की.
इस तरह दो तीन बार कर मन में लज्जा पैदा होने वाला बर्ताव किया.
यह बात किसी को नहीं बताने के लिए धमकी भी दी थी.

 

शिवानंद ने इसके साथ ही शिकायतकर्ता की पत्नी के साथ अनैतिक संबंध बना लिए.
उसे घर से भगाकर ले गया.
जाते वक्त उसने घर से 50 हजार रुपए कैश, 1 लाख 65 हजार रुपए के गहने और
मायके में किसी को बताए बिना 30 हजार रुपए चोरी किए.
यह घटना सामने आने के बाद शिकायतकर्ता की बेटी ने पिता को अपने साथ हुए छेड़छाड़ के बारे में बताया.
इसके बाद वे पुलिस स्टेशन गए और शिकायत दर्ज करा दी.
सहायक पुलिस निरीक्षक रायकर मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime News | While running away with her lover, the wife stole the jewelry and cash from the house; Case registered against wife’s boyfriend who molested minor girl

 

इसे भी पढ़ें

 

ICICI बैंक के मैनेजर ने लगाया २७ लाख का चूना; पोर्टफोलियो में फर्जी एंट्री कर की ठगी

राजस्व और ग्राम विकास विभाग के 9 सीनियर अधिकारियों का शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति पर तबादला

घर खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज! अब छुट्टी के दिन भी सब रजिस्ट्रार कार्यालय खुले रहेंगे