Pune Crime News | टर्म लोन देने का झांसा देकर महिला को सवा लाख का चूना लगाया, पुणे की घटना

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | टर्म लोन देने का झांसा देकर पुणे के पद्मावती परिसर में रहने वाली एक 50 वर्षीय महिला से ऑनलाइन ठगी की गई है. यह घटना सितंबर 2023 में हुई है. इस मामले में सहकारनगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.(Pune Crime News)

इस मामले में राजश्री रविकुमार भिंगानिया (उम्र-50, नि. पद्मावती, पुणे) ने सहकारनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार 80935XXXXX मोबाइल धारक, इंडियन व फेडरल बैंक एकाउंट धारकों पर आईपीसी की धारा 419, 420 के साथ आईटी एक्ट के अनुसार केस दर्ज किया गया है. इस मामले में शिकायतकर्ता ने पुणे साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. साइबर पुलिस ने इस मामले को सहकारनगर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है.(Pune Crime News)

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने शिकायतकर्ता के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया. उन्हें टर्म लोन देने का झांसा दिया. इसके बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता को आर.बी.एल बैंक का क्रेडिट कार्ड एकाउंट से 1 लाख 24 हजार 283 रुपए इंडियन बैंक और फेडरल बैंक के एकाउंट में ट्रांसफर कर लिया. ठगे जाने का पता चलने पर शिकायतकर्ता ने पुणे साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. मामले की जांच पुलिस निरीक्षक क्राइम देशमाने कर रहे है.