Pune Crime | ऑमलेट सही से नहीं बनाने को लेकर पुणे के पुलिस हवलदार ने दबाया गला ; हत्या का प्रयास

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन –  Pune Crime | पत्नी को अच्छा ऑमलेट नहीं बनाने आने का हवाला देकर उसका गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया और जब बेटा मां को बचाने आया तो उसकी लात घुसों से पिटाई करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. इस मामले में संबंधित पुलिस हवलदार को भारती विद्यापीठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. (Pune Crime)

 

गिरफ्तार पुलिस हवलदार का नाम मनीष मदनसिंह गौड (50, दत्तविहार सोसायटी, आंबेगांव बुद्रुक) है.

 

मनीष गौड पुलिस मुख्यालय में नियुक्त है. जबकि वे आंबेगांव बुद्रुक के दत्तविहार सोसायटी में रहते है.
बुधवार 19 अक्टूबर की शाम सात बजे मनीष की पत्नी ने उनके लिए ऑमलेट बनाया.
बनाए गए ऑमलेट में कुछ कमी होने की वजह से मनीष पत्नी पर बिगड़ गया और कहा तुम्हे ढंग से ऑमलेट बनाना नहीं आता है क्या?
यह कहते हुए गाली गलौज करते हुए पत्नी की तरफ लपका.
हाथ से मारकर फ्रिज पर रखा इलेक्ट्रॉनिक पकड उठाकर पत्नी के सिर पर मारकर जख्मी कर दिया.
इसके बाद दोनों हाथों से गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया. (Pune Crime)

 

Web Title :- Pune Crime | Police Havaldar Booked In Attempt To Murder Case

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune ACB Trap | कोंढवा पुलिस स्टेशन की महिला सहायक पुलिस इंस्पेक्टर सहित कर्मचारी 50 हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन की जाल में फंसे ; मची खलबली

Seerat Kapoor | इस दिवाली सीरत कपूर ने फेस्टिव वेट को कम रखने के टिप्स शेयर किए

Pune Crime | कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने बलात्कार मामले में दर्ज किया केस