Pune Crime | फरार शातिर अपराधी रूपेश मारणे और संतोष शेलार मुलशी से गिरफ्तार

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | शेअर ट्रेडिंग में निवेश किए गए 4 करोड़ के बदले 20 करोड़ की मांग कर व्यवसायी का अपहरण कर मारपीट करने के मामले में केस दर्ज होने के बाद फरार हुए शातिर गुंडे रूपेश मारणे को उसके साथी के साथ मुलशी से गिरफ्तार कर लिया गया है. (Pune Crime)

 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम रुपेश मारणे और संतोष शेलार को गिरफ्तार किया गया है. सहायक पुलिस आयुक्त नारायण शिरगावकर व उनकी टीम ने यह कार्रवाई की. (Pune Crime)

 

शेअर ट्रेडिंग में निवेश किए गए 4 करोड़ के बदले 20 करोड़ की मांग कर इसके लिए व्यवसायी का अपहरण कर उनके साथ मारपीट करने के मामले में कुख्यात गुंडा गज्या मारणे सहित 15 लोगों पर पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने मकोका की कार्रवाई की है. साथ ही उसे आश्रय देने वालों पर भी मकोका की कार्रवाई करने की चेतावनी पुलिस आयुक्त ने दी थी. इसके बाद सातारा से गज्या मारणे को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस मामले में रुपेश मारणे व उसका साथी फरार थे.

इसके बाद रूपेश मारणे के एक और व्यवसायी से हफ्ता मांगने की जानकारी सामने आई थी.
एक व्यवसायी से कंस्ट्रक्शन के काम के लिए 1 करोड़ 85 लाख रुपए लिया था.
इसके बदले 2 करोड़ 30 लाख रुपए रिटर्न किया था.
इसके बावजूद और 65 लाख रुपए की मांग कर धमकाया जा रहा था.
इस मामले में रुपेश मारणे सहित चार लोगों पर हाल ही में केस दर्ज किया गया.
इन दोनों मामले में पुलिस रुपेश को तलाश रही थी.
मुलशी परिसर में उसके होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जाल बिछाकर रुपेश व संतोष शेलार को पकड़ लिया.

 

Web Title : – Pune Crime : Pune Police Crime Branch Arrest Gangster Rupesh Marne And Santosh Shelar

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Fire News | पुणे के वडगांव शेरी में गोदाम में लगी भीषण आग, सिलेंडर के विस्फोट से परिसर दहला

CCL | सीसीएल ने पुणे में प्‍लांट-बेस्‍ड मीट प्रॉडक्ट्स की रेंज लॉन्च की

Pune Crime | शराबी बेटे के सिर पर कुल्हाडी से हमला कर पिता ने की हत्या, मावल की घटना