महात्मा फुले मंडी के गालों का किराया बढाने का फैसला एक महीने के लिए टला! सभी दलों के कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल को महापालिका आयुक्त का आश्‍वासन

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Mandai – PMC News | महानगरपालिका प्रशासन महात्‍मा फुले मंडी के गालों का किराया बढ़ाने से जुड़े प्रस्‍ताव पर फिर से विचार करें. यह मांग सभी पार्टियों की तरफ से की गई है. इस किराया बढ़ोतरी के संदर्भ में राज्‍य सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश की जानकारी प्राप्‍त कर आगे की कार्यवाही करने का आश्‍वासन महानगरपालिका आयुक्‍त विक्रम कुमार ने सभी दलों के प्रतिनिधिमंडल को दिया है. (Pune Mandai – PMC News)

 

पूर्व विधायक उल्हास पवार, पूर्व नगरसेवक उज्जवल केसकर, प्रशांत बधे, सुहास कुलकर्णी, संजय बालगुडे, दीपक मिसाल, शिवसेना (शिंदे गट) के अजय भोसले, अण्णा थोरात आदि ने आयुक्त विक्रम कुमार से मुलाकात की और मांग का ज्ञापन सौंपा है. महापालिका प्रशासन ने स्थायी समिति के समक्ष फुले मंडी के गालों का किराया बढोतरी का प्रस्ताव रखा है. यह किराया बढ़ोतरी 26 फीसदी है, यह कानूनी रूप से अमान्य होने का दावा ज्ञापन में किया गया है.

मंडी के गाले यहां के व्‍यापारियों के पास पिछले तीन-चार पीढ़ियों से है. किसी अधिकारी के मन में आया कि गालों पर जो लोग बैठते है वह परमिट वाले है या नहीं. इसकी जांच का रुख अपनाया गया. सब्‍जी बिक्री के व्यवसाय में पूरे परिवार की मदद लगती है. इसकी खबर महानगरपालिका के अधिकारियों को नहीं है इसलिए जिनके नाम पर गाला है उन्हें ही बैठने की अनिवार्यता करना गलत है. इस तरह का दावा किया गया है.

 

राज्य सरकार के निर्णयानुसार हर तीन वर्ष में 12 फीसदी बढोतरी करना अपेक्षित है.
इन गालों की जगह का मूल्यांकन गलत तरीके से किया गया है.
इस वजह से इस प्रस्‍ताव पर फिर से विचार करने की मांग की गई है.

 

Web Title :- Pune Mandai – PMC News | Mahatma Phule Mandi’s rent hike decision postponed for a month! Municipal Commissioner’s assurance to the delegation of all party workers

 

इसे भी पढ़ें

 

Cosmos Bank Cyber Attack Case – Pune Crime | कॉसमॉस बैंक पर साइबर अटैक करने वाले 11 लोगों को सजा

अमृता फडणवीस के उस बयान पर अजीत पवार की प्रतिक्रिया, कहा – ‘मुझे अगर कोई …’

Amruta Fadnavis On Ajit Pawar | राजनीति में नेता कई जगह आंख मारते है, अमृता फडणवीस ने अजीत पवार पर ली चुटकी

Pune Crime News | पुणे क्राइम न्यूज : मार्केटयार्ड पुलिस स्टेशन – होटल में धुत हुई महिला का हंगामा! शराब के नशे में डाल रही थी लोगों के खाने में पानी