पुणे मनपा के सभागृह नेता, स्थायी समिति अध्यक्ष व पीएमपीएमएल संचालक देंगे इस्तीफा

शिवाजीनगर : समाचार ऑनलाइन – विधानसभा चुनाव के बाद अब भाजपा द्वारा पुणे मनपा में बड़े बदलाव करने का निर्णय लिया गया है. सभागृह नेता, स्थायी समिति अध्यक्ष व पीएमपीएमएल के संचालक को अपने पदों के इस्तिफे देने का आदेश पार्टी द्वारा दिए गए है. स्थायी समिति के अध्यक्ष सुनील कांबले व पीएमपी के संचालक सिद्धार्थ शिरोले विधायक बनने के बाद एक व्यक्ति एक पद के नियम के अनुसार पार्टी द्वारा यह निर्णय लिया गया है. वहीं पिछले पौने तीन वर्षों से मनपा सभागृह नेता की बागदोर संभालने वाले श्रीनाथ भिमाले को भी बदलने का निर्णय लिया गया है.

मनपा में महापौर और उपमहापौर पद के चुनाव हाल ही में संपन्न हुए. इसलिए मनपा के अन्य पदाधिकारियों को क्या बदला जाएगा? इस बारे में उत्सुकता थी. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में स्थायी समिति के अध्यक्ष सुनील कांबले पुणे कैन्टोन्मेंट क्षेत्र से तथा पीएमपीएमएल के संचालक सिद्धार्थ शिरोले शिवाजीनगर क्षेत्र से जीते थे. इसलिए एक ही व्यक्ति के पास तीन से अधिक पद भाजपा द्वारा क्या रखे जाएंगे? यह सवाल था. आखिरकार राज्य की सत्ता खोने के बाद भाजपा ने श्रीनाथ भिमाले, सुनील कांबले और सिद्धार्थ शिरोले को उनके पदों के इस्तिफे देने का आदेश गुरुवार को दिया.

भाजपा की शहराध्यक्षा विधायक माधुरी मिसाल ने बताया कि मनपा के सभागृह नेता, स्थायी समिति के अध्यक्ष व पीएमपी के संचालक को उनके पदों के इस्तिफे तुरंत देने का निर्देश दिया गया है. यह इस्तिफे लेकर उन पर मंगलवार को आगे का निर्णय लिया जाएगा. इस दौरान सिद्धार्थ शिरोले ने शाम को शहर महासचिव गणेश बिडकर को अपना इस्तिफा सौंपा. सभागृह नेता श्रीनाथ भिमाले शहर से बाहर होने से उन्होंने बताया कि रात में शहर में आने के बाद वह अपना इस्तिफा सौंपा जाएगा. वहीं स्थायी समिति के अध्यक्ष सुनील कांबले ने इस्तिफे देने के बारे में कोई भी निर्देश नहीं मिलने का स्पष्ट किया.