Pune – Navale Bridge Accident | नवले ब्रिज पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे; फिर से 2 दुर्घटना, बाइक सवार की मौके पर मौत

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune – Navale Bridge Accident | पुणे का नवले ब्रिज दुर्घटनाओं के लिए फेमस है. यहां पर ढलान और ट्रैफिक जाम लगने के कारण हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती है. रविवार 20 नवंबर को ब्रिज पर टैंकर का भीषण हादसा हुआ था. इस हादसे के 24 घंटे भी नहीं बीते है कि फिर से दो दुर्घटना नवले ब्रिज पर हुई है. (Pune – Navale Bridge Accident)

 

मुंबई बेंगलुरू बाइपास में रविवार को तेज गति से जा रही टैंकर ने 24 वाहनों को टक्कर मारी थी. सोमवार को फिर से इस बाइपास में स्वामी नारायण मंदिर के पास मध्यरात्रि में टेम्पो ने 7 वाहनों को टक्कर मारी. जबकि एक अन्य दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर मौत होने की घटना नवले ब्रिज पर हुई है. रविवार के हादसे में 24 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा था. जबकि 12 से 14 लोग जख्मी हो गए थे. अब फिर से हुए एक दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर मौत होने से परिसर में तनाव का वातावरण है.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को हुए दुर्घटना की जांच के आदेश दिए है.
साथ ही राष्ट्रवादी सांसद सुप्रिया सुले ने भी घटनास्थल का दौरा किया है.
इस मौके पर सुले ने कहा कि नवले ब्रिज पर हमेशा होने वाले हादसों और ट्रैफिक जाम को
लेकर 2021 में मैंने लोकसभा में सवाल पूछा था.
इस पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सकारात्मक रिस्पांस दिया था.
साथ ही मैं एनएचएआई से विनती करती हूं कि विशेषज्ञों से एडवाइज लेकर यहां के ढलान की ऊंचाई कम की जा सकती है क्या,
यह देखे. यहां पर हमेशा हादसे होते रहते है. (Pune – Navale Bridge Accident)

 

लेकिन अब पहले की तुलना में दुर्घटनाएं कम हुई है. लेकिन हमें शून्य दुर्घटना की स्थिति लानी चाहिए.
गाड़ियों की स्पीड की वजह से दुर्घटनाएं होती है. सर्विस रोड, अच्छी क्वालिटी के
फुटपाट और रोड सेफ्टी को लेकर नागरिकों को जागरुक करना चाहिए.

 

Web Title : – Pune – Navale Bridge Accident | bike rider dies in two accidents in navale bridge area seven people were injured pune crime news

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Minor Girl Rape Case | मां पिता को येरवडा जेल में सड़ाने की धमकी देकर 14 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म

Mumbai-Pune Expressway Accident | खोपोली के पास भीषण दुर्घटना ! 5 लोगों की मौत, 4 जख्मी जबकि दो की हालत गंभीर

Indrani Balan Foundation | इंद्राणी बालन फाउंडेशन की तरफ से लोणी के ग्रामीणों को मिला एंबुलेंस, उद्यमी पुनीत बालन के हाथों लोकर्पण