Pune News | मध्यप्रदेश से बिक्री के लिए लाए 14 असलहे जब्त

पिंपरी, संवाददाता। Pune News | डकैती (Robbery) की तैयारी में रहे एक गिरोह पर शिकंजा कसने के बाद गिरोह के सदस्यों के पास से भारी पैमाने पर अवैध असलहे बरामद किए गए हैं। ये असलहे मध्यप्रदेश से पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) शहर में बिक्री के लिए लाए गए थे। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस (Pimpri Chinchwad Police) की क्राइम ब्रांच के डकैती विरोधी दस्ते ( Crime Branch Anti Robbery Squad) ने इस गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर उनके पास से 14 पिस्तौल और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसमें शामिल एक आरोपी के पास से इससे पहले भी 24 पिस्तौल और 16 कारतूस बरामद किए गए थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आकाश अनिल मिसाल (Akash Anil Misal) (21, निवासी इंद्रायणीनगर, भोसरी, पुणे), रुपेश सुरेश पाटील (Rupesh Suresh Patil) (30, निवासी वडगांव बुद्रुक, चोपडा, जलगांव), ऋतिक दिलीप तापकीर (Hrithik Dilip Tapkeer) (26, निवासी सुतारवाडी, पाषाण, पुणे), अजित उर्फ विकी रामलाल गुप्ता  (Ajit Ramlal Gupta) (28, निवासी भोसरी, पुणे) शामिल  (Pune News) हैं।

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार, वडमुखवाड़ी में कुछ लोगों के संदिग्ध हालात में घूमने की सूचना मिलने पर तीन जनवरी की रात डकैती रोधी दस्ते ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से एक दोपहिया, दो पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन, मिर्च पाउडर और एक नायलॉन की रस्सी बरामद की है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पेट्रोल पंप लूटने की तैयारी कर रहा था। आरोपियों को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस हिरासत (Police Custody) में पुलिस ने आरोपी के घर पर छापेमारी की। उस वक्त रूपेश पाटिल और ऋतिक तापकिर के फ्लैट से छह पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद (Pune News) हुए थे।

 

आकाश मिसाल के घर से गांव के चार कारतूस और जिंदा कारतूस (Cartridges) बरामद हुए हैं। पुलिस ने सभी हथियार जब्त कर लिए। उन्होंने कहा कि आरोपी रूपेश पाटिल (Rupesh Patil) ने भोसरी के अजीत गुप्ता को पिस्टल बेची थी। पुलिस ने जाल बिछाकर अजीत गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

पुलिस ने कुल 14 पिस्तौल और 4,90,500 रुपये मूल्य के आठ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस रिकॉर्ड में रूपेश पाटिल और अक्षय मिसाल शातिर बदमाश हैं। पुलिस पहले ही रूपेश पाटिल और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। पिछले ऑपरेशन में रूपेश पाटिल और उसके गिरोह के पास से 24 पिस्टल और 16 जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। उसके बाद भी वह नहीं सुधरा। वह फिर से मध्य प्रदेश से पिस्तौल लेकर आया और शहर में बेचने के लिए काला बाजारी (Pune News) शुरू कर दिया।

 

रूपेश भोसरी और भोसरी एमआईडीसी पुलिस थाने (Bhosari MIDC Police Station) में दर्ज दो मामलों में फरार चल रहा था। उसके खिलाफ चिंचवड, देहूरोड और भोसरी पुलिस थाने में पांच मामले दर्ज हैं। उसके साथी आकाश मिसाल के खिलाफ भोसरी पुलिस थाने में एक मामला दर्ज है। इस कार्रवाई को पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश (Commissioner of Police Krishna Prakash), अपर पुलिस आयुक्त डॉ. संजय शिंदे (Additional Commissioner of Police Dr. Sanjay Shinde), पुलिस उपायुक्त (क्राइम) डॉ. काकासाहेब डोले (Deputy Commissioner of Police Dr. Kakasaheb Dole), सहायक पुलिस आयुक्त पदमाकर घनवट (Assistant Commissioner of Police Padmakar Ghanvat) के मार्गदर्शन में डकैती रोधी दस्ते के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उत्तम तांगडे, उपनिरीक्षक मंगेश भांगे, पुलिस अंमलदार महेश खांडे, उमेश पुलगम, नितीन लोखंडे, आशिष बनकर, सागर शेडगे, गणेश कोकणे, राजेश कौशल्ये, राहुल खारगे, विक्रांत गायकवाड, राजेंद्र शिंदे, औदुंबर रोंगे, गोविंद सुपे, नागेश माली, हवलदार शेटे की टीम ने अंजाम (Pune News) दिया।

 

 

 

Pune Lohegaon Airport | कोरोना की संख्या बढ़ी और यात्री की संख्या घटी! पुणे से रोजाना 20 से 25 विमान रद्द

Pune Crime | पिंपरी में ब्यूटी पार्लर चलानेवाली 37 वर्षीय महिला का तीन साल से यौन शोषण