Pune Lohegaon Airport | कोरोना की संख्या बढ़ी और यात्री की संख्या घटी! पुणे से रोजाना 20 से 25 विमान रद्द

पुणे : Pune Lohegaon Airport | मुंबई-पुणे (Mumbai-Pune) सहित देश के हर हिस्से में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) बढ़ गया है। रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona Infected Patient) का आंकड़ा बढ़ता दिख रहा है। इस पृष्ठभूमि पर राज्य सरकार (State Government) ने राज्य में कुछ प्रतिबंध (Restrictions) लगए हैं। वही कोरोना संक्रमण का असर हवाई क्षेत्र पर भी होता दिख रहा है। पुणे के लोहगांव एयरपोर्ट (Pune Lohegaon Airport) पर से हर रोज उड़नेवाले 20 से 25 फ्लाइट रद्द (Flights Cancelled) हो रहे हैं। कोरोना की वजह से यात्रियों की संख्या कम हो रही है। दूसरी ओर विमान सेवा (Aircraft service) देनेवाली कंपनियां फ्लाइट रद्द कर रही है।

 

पहले लोहगांव एयरपोर्ट (Pune Lohegaon Airport) से 70 से 75 फ्लाइट उड़ान भरती थी। अभी इसकी संख्या सिर्फ 40 से 45 है। रद्द होनेवाली फ्लाइट में ज्यादातर दिल्ली (Delhi) और जयपुर (Jaipur) की है। एक ओर विंटर शेड्यूल है। इस मौसम में सभी यात्री पर्यटन की ओर रुख करते थे लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से यात्री संख्या में गिरावट आई है। अही कुछ फ्लाइट में तो सिर्फ 5 से 7 बुकिंग ही हुई है, जिस वजह से विमानसेवा देनेवाली कंपनियां फ्लाइट (Flight) रद्द कर रही है।

 

इस बीच पुणे (Pune) से उड़ान भरनेवाले 20 से 25 विमान रद्द हो रहे हैं। हाल ही में पुणे एयरपोर्ट (Pune Airport) से सफर करनेवालों का आंकड़ा 17 से 18 हजार हो गया था। अभी सिर्फ 11 से 13 हजार है। पुणे एयरपोर्ट के संचालक संतोष डोके (Santosh Doke) का कहना है कि कुछ दिनों से यात्री संख्या में गिरावट आने के कारण विमानसेवा देनेवाली कंपनी अपनी फ्लाइट रद्द कर रही है। कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या (Pune Lohegaon Airport) इसका मुख्य कारण है।

 

 

Pune Crime | पिंपरी में ब्यूटी पार्लर चलानेवाली 37 वर्षीय महिला का तीन साल से यौन शोषण

Anti Corruption Bureau Pune | रिश्वत लेते हुए इंदापुर का तलाठी बारामती  से  गिरफ्तार