Pune News | पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश की मौजूदगी में पोलियो निर्मूलन साइकिल रैली

पिंपरी, संवाददाता। Pune News | वैश्विक पोलिओ दिन (Global Polio Day) के मौके पर रोटरी क्लब पिंपरी एलिट (Rotary Club Pimpri Elite) व आरसी पुणे वेस्ट (Pune West) के संयुक्त तत्वावधान में पोलियो निर्मूलन (Polio Eradication) के उद्देश्य से 20 और 50 किमी साइकिल रैली (Cycle Rally) निकाली गई थी। इसमें से 50 किमी की साइकिल रैली में पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश (Pimpri Chinchwad Police Commissioner Krishna Prakash) ने भी हिस्सा लिया। उनकी प्रमुख उपस्थिती में यह रैली संपन्न (Pune News) हुई।
इस रैली में रोटरी क्लब (Rotary Club) के प्रान्तपाल जिला 3131 रोटेरियन पंकज शहा भी इस रैली में शामिल हुए। इस रैली के लिए पुणे (Pune) और पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) के कुदरती सुंदरता से परिपूर्ण स्थानों से गुजरने वाले 20 और 50 किमी के मार्ग तय किये गए थे। इसमें 6 साल के बच्चे से लेकर 75 साल के बुजुर्ग तक के 120 से ज्यादा साइकिल सवारों ने हिस्सा लिया।
रैली के समापन पर सभी प्रतिभागियों को फिनिशर्स के मेडलों से सम्मानित किया गया। इस साइकिल रैली के जरिए रोटरी इंटरनेशनल ग्लोबल पोलियो एरीडिकेशन ड्राइव (Rotary International Global Polio Eradication Drive) की भावना पुनः जागृत करते हुए सभी ने बड़े उत्साह से इसमें हिस्सा लिया। फिल्टरम  प्रा लि, ग्रीन सोल्युशन्स के रो. सागर अहिवले (Sagar Ahivale) और कल्याणी एन्टरप्राइजेस के रो. अनिल नेवाले (Anil Newale) ने इसमें बड़ा योगदान दिया।

 

 

Pune | भुसावल मंडल पर ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी

Mumbai Drug Case | समीर वानखेडे की पत्नी क्रांति रेडकर ने नवाब मलिक को दिया करारा जवाब : आप सम्मानित व्यक्ति, किचन पॉलिटिक्स से बाहर आएं

Mumbai Cruise Drug Case | नवाब मलिक के आरोपों के बाद एक और मंत्री का सपोर्ट, फोटो ट्वीट करते हुए पूछा ‘यह’ सवाल