Pune Pimpri ACB Trap | 3 लाख के रिश्वत मामले में पिंपरी के पुलिस सब इंस्पेक्टर एंटी क्रप्शन के जाल में फंसे

file photo
पिंपरी : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Pimpri ACB Trap | पिंपरी पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत आवेदन में आरोपी नहीं बनाने और इस आवेदन को दिवानी के रुप में फाइल करने के लिए 3 लाख रुपए की रिश्वत मांग कर 2 लाख पर सेंटलमेंट कर रिश्वत मांगने के मामले में पिंपरी पुलिस स्टेशन के पुलिस सब इंस्पेक्टर के खिलाफ पुणे एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने शिकायत दर्ज की है. (Pune Pimpri ACB Trap)
पुलिस सब इंस्पेक्टर रोहित गणेश डोलस के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार पिंपरी पुलिस स्टेशन में एक शिकायत आवेदन दाखिल किया गया है. इस आवेदन पर एंटी क्रप्शन के पास शिकायत दर्ज कराने वाले मौसेरे भाई को आरोपी नहीं बनाने और पिंपरी पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुए आवेदन को दिवानी के तौर पर फाइल करने के लिए शुरुआत में पुलिस सब इंस्पेक्टर डोलस ने 3 लाख रुपए की रिश्वत मांगी. समझौता के बाद मामला 2 लाख रुपए पर तय हुआ.
शिकायतकर्ता को रिश्वत देने की इच्छा नहीं थी इसलिए उन्होंने एंटी क्रप्शन ब्यूरो के
पास पुलिस सब इंस्पेक्टर रोहित डोलस के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी.
इस शिकायत की 2 दिसंबर को जांच की गई. इसमें पीएसआई रोहित गणेश डोलस
द्वारा रिश्वत मांगने की बात स्पष्ट हुई. इसके बाद 30 दिसंबर को एंटी क्रप्शन ब्यूरो द्वारा केस दर्ज किया गया.
पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे, अपर अधीक्षक सूरज गुरव के मार्गदर्शन में पुलिस इंस्पेक्टर भारत सालुंखे,
संदीप वहाडे, पुलिस हवलदार मुकुंद अयाचीत, पुलिसकर्मी भूषण ठाकुर और
चालक एएसआई जाधव ने मामले की जांच कर केस दर्ज किया है.
मामले की जांच एसीबी पुणे के अधिकारी कर रहे है.
Web Title :- Pune Pimpri ACB Trap | An anti-corruption case has been filed against a police sub-inspector rohit ganesh dolas in Pimpri in connection with a bribe of Rs 3 lakh
Pune Cyber Crime News | जल्द टिकट मंगवाने पर एकाउंट से गए FAST 90 हजार; साइबर चोर ने लगाया चूना
Pune Crime | आर्थिक ठगी करने के मामले में मोफा कानून के तहत पुणे के बिल्डर पर केस दर्ज