पुणे पिंपरी-चिंचवड क्राइम ब्रांच : आयपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लेने वाले 3 सट्टेबाज तलेगांव दाभाडे में गिरफ्तार (Video)

पिंपरी : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Pimpri Chinchwad Crime Branch News | पिंपरी चिंचवड पुलिस के क्राइम ब्रांच ने फिलहाल चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर बड़े पैमाने पर शट्टा लेने वाले 3 सट्टेबाजों पर छापा मारकर तलेगांव दाभाडे के लेक पैराडाइज सोसायटी से गिरफ्तार किया है. उनके पास से 7 मोबाइल, एक लैपटॉप, 5 बुक सहित और अन्य एक लाख रुपए का माल जब्त किया गया है. यह कार्रवाई पिंपरी चिंचवड पुलिस के क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल की टीम ने की. (Pune Pimpri Chinchwad Crime Branch News)

 

इस मामले में पुलिस ने रोमी सुरेश नेहलानी (36, नि. एचबी 28/1, दीप मोटर्स समोर, वैष्णव माता मंदिर के पास, पिंपरी चिंचवड, पुणे), विनोद राजू सतिजा (32, नि. सुखवाणी किस्टल, सी/701, पिंपरीगाव, पुणे) और लखन राजू गुरूबानी (24, नि. आयप्पा मंदिर के पास, आयप्पा कृपा बिल्डिंग, फ्लैट नं. 2, पिंपरी-चिंचवड, पुणे) को गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में पुलिस नाईक शैलेश गुलाब मगर ने शिकायत दर्ज कराई है.

 

कुछ लोगों के मावल तालुका के तलेगांव दाभाडे के लेक पैराडाइज सोसायटी के रो हाउस नंबर44 में आईपीएल क्रिकेट मैच पर बड़े पैमाने पर सट्टा लेने की जानकारी पिंपरी चिंचवड पुलिस को मिली थी. सीनियर्स के मार्गदर्शन में पिंपरी चिंचवड क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल टीम ने मंगलवार की रात पौने 11 बजे रो हाउस पर छापा मारा. इस दौरान आरोपी रोमी सुरेश नेहलानी, विनोद राजू सतिजा और लखन राजू गुरूबानी तीनों इंडियन प्रीमियर लीग टी-20 के मुंबई इंडियन्स वर्सेस सन राईजर्स हैदराबाद के क्रिकेट मैच पर मोबाईल कॉल के जरिए सट्टा लगा रहे थे. पुलिस ने रो हाऊस से 7 मोबाईल, एक लैपटॉप और अन्य माल सहित कुल एक लाख रूपए का माल जब्त किया है. मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक खाडे कर रहे है.

 

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे, सह पुलिस आयुक्त मनोज लोहिया,
अपर पुलिस आयुक्त डॉ. संजय शिंदे, पुलिस उपायुक्त स्वप्ना गोरे, सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. प्रशांत अमृतकर
के मार्गदर्शन में एंटी एक्सटॉर्शन सेल के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अरविंद पवार, पुलिस कांस्टेबल सुनील कानगुडे,
निशांत काले, किरण काटकर, विजय नलगे, आशीष बोटके, गणेश गिरीगोसावी, शैलेश मगर,
प्रदीप गुट्टे व तकनीकी विश्लेषण विभाग के पुलिस हवलदार नागेश माली की टीम ने की है.

 

Web Title :- Pune Pimpri Chinchwad Crime Branch News | 3 bookies arrested in Talegaon Dabhade for betting on IPL cricket matches

 

इसे भी पढ़ें

 

किवळे में होर्डिंग दुर्घटना के बाद पुणे महापालिका की नींद खुली, बिना परमिट विज्ञापन होर्डिंग लगाने वालों पर कार्रवाई

विदर्भ को छोड़कर राज्य के स्‍कूल 15 जून से जबकि विदर्भ के स्‍कूल 30 जून से खुलेंगे– स्‍कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर

पुणे महानगरपालिका वाटर सप्लाई विभाग – जलसंसाधन विभाग की बैठक : पुणेकरों को राहत ! फिलहाल पानी कटौती टली