पुणे-सोमवार पेठ क्राइम न्यूज : समर्थ पुलिस स्टेशन – 9 फीसदी रिर्टन का लालच देकर 81 लाख 50 हजार की ठगी

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | इनकम रूट इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी में निवेश करने पर हर महीने टीडीएस काटकर 9 फीसदी रिटर्न मिलने का लालच दिखाकर 81 लाख 50 हजार रुपए की ठगी करने के मामले में समर्थ पुलिस स्टेशन में एक के खिलाफ चिटिंग का केस दर्ज किया गया है. (Pune Crime News)

 

इस मामले में पुलिस ने ज्ञानेश्वर लक्ष्मण घाडगे (ऑफिस नंबर 209, बी-विंग, रोड नंबर 22, वागले इस्टेट, पुणे) के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस मामले में 37 वर्षीय व्यक्ति ने समर्थ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल 2022 से आज तक ज्ञानेश्वर लक्ष्मण घाडगे ने शिकायतकर्ता का विश्वास जीतकर उन्हें इनकम रूट इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी में पैसे निवेश करने पर हर महीने टीडीएस काटकर 9 फीसदी रिटर्न मिलने का लालच दिया.

 

इसके बाद शिकायतकर्ता ने बड़ी रकम निवेश की और अब तक उन्होंने 81 लाख 50 हजार रुपए निवेश किए है.
लेकिन इसका कोई रिर्टन न देकर उनके साथ ठगी की गई.
शिकायत की जांच करने के बाद इस मामले में केस दर्ज किया गया है.
समर्थ पुलिस स्टेशन की पुलिस सब इंस्पेक्टर मीरा त्र्यंबके मामले की जांच कर रही है.
यह घटना सिटी सर्वे नंबर 405 ए, सोमवार पेठ में हुई है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Pune-Somwar Peth Crime News : Samarth Police Station – Fraud of 81 lakh 50 thousand FIR On Dnyaneshwar Laxman Ghadge of Incomeroute – Investment & Fianancial Services

 

इसे भी पढ़ें

 

किवळे में होर्डिंग दुर्घटना के बाद पुणे महापालिका की नींद खुली, बिना परमिट विज्ञापन होर्डिंग लगाने वालों पर कार्रवाई

विदर्भ को छोड़कर राज्य के स्‍कूल 15 जून से जबकि विदर्भ के स्‍कूल 30 जून से खुलेंगे– स्‍कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर

पुणे महानगरपालिका वाटर सप्लाई विभाग – जलसंसाधन विभाग की बैठक : पुणेकरों को राहत ! फिलहाल पानी कटौती टली