पुणे पिंपरी-क्राइम ब्रांच न्यूज : पिंपरी मार्केट के व्यापारी से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

पिंपरी : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Pimpri Chinchwad Crime Branch News | पिंपरी चिंचवड क्राइम ब्रांच ने पिंपरी मार्केट के कपड़ा व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ पिंपरी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. (Pune Pimpri Chinchwad Crime Branch News)

 

गिरफ्तार आरोपी का नाम माधव उर्फ उमाकांत भगवान वाघमारे (18, नि. पत्राशेड लिंकरोड, जलशुध्दीकरण पंप के पास, चिंचवड, पुणे) है. उसके साथ आतिश सिरसाठ और उसके दो साथियों के खिलाफ रंगदारी का केस दर्ज किया गया है.

 

इस मामले में 33 वर्षीय कपड़ा व्यापारी ने पिंपरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार 8 फरवरी से 14 अप्रैल 2023 के दौरान आरोपी माधव वाघमारे ने शिकायतकर्ता की दुकान में समय समय पर आकर धमकाया कि कपड़ा दुकान चलाना है तो मुझे हर महीने 10 हजार रुपए का हफ्ता देना होगा. हफ्ता नहीं दिया तो दुकान सहित जला डालूंगा. इसके बाद 500 रुपए का हफ्ता लिया.

आरोपी आतिश सिरसाठ ने शिकायतकर्ता की दुकान से 1350 रुपए का 3 शर्ट जबरन ले लिया.
इसके बाद 10 हजार रुपए की रंगदारी मांगी और मारपीट की.
इस मामले में कपड़ा व्यापारी ने पिंपरी चिंचवड पुलिस के क्राइम ब्रांच के एंटी नारकोटिक्स सेल में शिकायत दर्ज कराई.
इसके बाद सेल ने आरोपी माधव वाघमारे को गिरफ्तार कर लिया है.
इसके अलावा अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
मामले की जांच सहायक पुलिस इंस्पेक्टर डोंब कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Pimpri Chinchwad Crime Branch News | Pimpri Chinchwad Crime Branch Police Arrested Man Who demanding extortion from a trader at Pimpri Market

 

इसे भी पढ़ें

 

किवळे में होर्डिंग दुर्घटना के बाद पुणे महापालिका की नींद खुली, बिना परमिट विज्ञापन होर्डिंग लगाने वालों पर कार्रवाई

विदर्भ को छोड़कर राज्य के स्‍कूल 15 जून से जबकि विदर्भ के स्‍कूल 30 जून से खुलेंगे– स्‍कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर

पुणे महानगरपालिका वाटर सप्लाई विभाग – जलसंसाधन विभाग की बैठक : पुणेकरों को राहत ! फिलहाल पानी कटौती टली