पुणे महानगरपालिका द्वारा सड़क रिपेयरिंग का करीब 80 फीसदी जबकि मानसून का 26 फीसदी काम पूरा

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune PMC News | पुणे में जितनी तेज गर्मी पड़ रही है उतनी ही भारी बारिश होने क अनुमान लगाया जाता रहा है. मानसून पूर्व सड़क की रिपेयरिंग, मानसून के गटर और नाला सफाई के काम की मनपा ने शुरुआत की है. अब तक 26 फीसदी काम पूरा हो चुका है. शेष पूरा काम आने वाले 10 जून तक पूरी कर ली जाएगी. यह जानकारी महानगरपालिका आयुक्त विक्रम कुमार ने दी है. (Pune PMC News)

 

पिछली बारिश में पुणे का हाल खराब हो गया था और शहर में जगह जगह हुई दुरावस्था को लेकर मनपा लोगों के निशाने पर आ गई थी. मनपा के कामकाज व निकृष्ट दर्जा के काम की सभी तरफ से आलोचना की गई थी. इस वजह से मौजूदा वर्ष में हो रही बारिश के काम की मनपा आयुक्त विक्रम कुमार ने गुरुवार को समीक्षा की और इस वर्ष काम अधिक तेजी से शुरू की गई है. सड़क दुरुस्ती का काम 80 फीसदी पूरा हो चुका है. जबकि शहर के मानसून गटर व नाला सफाई का 26 फीसदी काम पूरा हो चुका है. मानसून गटर को साफ करने के बाद निकाले गए कचरा को बिना देरी किए उठाकर ले जाए जाने की बात भी उन्होंने स्पष्ट की है.

 

साथ ही केबल व अन्य सर्विस लाइन के लिए खुदाई की परमिशन देते वक्त 31 मई से पूर्व की गई खुदाई वैज्ञानिक पद्धति से ठीक करने का आदेश दिया गया है. आदेश का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों और ठेकेदारों पर कार्रवाई करने का आदेश महानगरपालिका आयुक्त विक्रम कुमार ने दिया है.
एमएनजीएल गैस, पानी पाइप लाइन और एमएसईबी जैसी अत्यावश्यक कार्यों के
लिए मात्र 10 मई तक खुदाई की परमिशन दी गई है.

 

महानगरपालिका में नये शामिल किए गए गांवों में 385 करोड़ रुपए के ड्रेनेज लाइन का फिलहाल काम चल रहा है.
ड्राफ्ट के अनुसार ड्रेनेज लाइन का काम करते वक्त कुछ जगहों पर निजी जगहों से पाइप लाइन डालना होगा.
इसका जमीन मालिक विरोध कर रहे है.
ऐसी जगहों पर सीनियर लेवल से विनती कर जमीन मालिक से परमिशन ली जाएगी.
लेकिन इसके बाद भी विरोध होता है तो कानून का इस्तेमाल कर ड्रेनेज लाइन का काम किया जाएगा.
विक्रम कुमार ने यह स्पष्ट कर दिया है.

 

 

Web Title :- Pune PMC News | About 80 percent of the road repair by Pune Municipal Corporation and 26 percent of monsoon works are complete – IAS Vikram Kumar

 

इसे भी पढ़ें

 

ICICI बैंक के मैनेजर ने लगाया २७ लाख का चूना; पोर्टफोलियो में फर्जी एंट्री कर की ठगी

राजस्व और ग्राम विकास विभाग के 9 सीनियर अधिकारियों का शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति पर तबादला

घर खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज! अब छुट्टी के दिन भी सब रजिस्ट्रार कार्यालय खुले रहेंगे