Pune PMC News | शुक्रवार पेठ के सिटी पोस्ट से लगी गली के 40 स्टॉल्स सील, मनपा गैरकानूनी व्यवसायियों की परमिट रद्द करेगी

pune-pmc-news-sealing-of-40-stalls-in-the-street-next-to-the-city-post-in-sukar-peth-the-municipal-corporation-will-suspend-the-licences-of-illegal-traders News In Hindi

पुणे. Pune PMC News | शुक्रवार पेठ के सिटी पोस्ट (Shukrawar Peth, City Post) की गली के 40 स्टॉल मनपा (Pune PMC) के अतिक्रमण विभाग (Encroachment Department) ने सील किए है. अधिकांश स्टॉल मूल मालिक ने दूसरों को किराये पर दिया है. जबकि निश्चित की गई जमीन की तुलना में अधिक जमीन हड़पने वाले स्टॉल सील किए गए है. (Pune Municipal Corporation) अतिक्रमण विभाग प्रमुख माधव जगताप (Encroachment Department Head Madhav Jagtap) ने यह जानकारी दी. (Pune PMC News)

 

 

इसके साथ ही अतिक्रमण विभाग (PMC Anti Encroachment Department) ने नियमों का उल्लंघन करने के मामले में शहर के जिन स्टॉलधारकों को दो बार नोटिस भेजने के बाद भी तीसरी बार नियमों का उल्लंघन करते पाया ऐसे संबंधित स्टॉल की परमिट भी रद्द (Permit Canceled) करने की कार्रवाई जल्द शुरू किए जाने की जानकारी माधव जगताप ने दी है. (Pune PMC News)

 

 

सिटी पोस्ट से सटी गली में बड़ी संख्या में स्टॉल्स है. प्रमुख रुप से यहां पर हाथगाड़ी की परमिशन है. लेकिन यहां के अधिकांश स्टॉल किराये पर दिए गए है. साथ ही मनपा (Pune Municipal Corporation (PMC)) द्वारा तय किए गए आकार की तुलना में अधिक आकार के स्टॉल पर आज कार्रवाई की गई. तुलसीबाग, बिबवेवाडी, हडपसर (Tulsibagh, Bibwewadi, Hadapsar) के स्टॉल्स पर बकाया, किराए पर दिए जाने पर सील करने की कार्रवाई मनपा की तरफ से की गई है. इस कार्रवाई के बाद सिटी पोस्ट से सटी गली में बड़ी कार्रवाई की गई है.

 

 

माधव जगताप ने बताया कि शहर के कई जगहों के स्टॉल किराए पर और अन्य व्यवसायियों को दिए जाने की जानकारी मिली है. इस तरह से कानून का उल्लंघन हो रहा है. अतिक्रमण अथवा कानून का उल्लंघन करने के मामले में जिन व्यवसायियों को दो बार नोटिस भेजा गया है और तीसरी बार भी उल्लंघन पाया गया है. ऐसे स्टॉल अथवा पथारी की परमिट रद्द की जाएगी.

 

 

 

Pune Crime | जेल से छूटने के बाद आरोपी ने जेल की महिला रक्षक को लगाया चूना

Pune Crime | घर काम के बहाने घर के गहनों पर हाथ साफ किया, बंटी बबली को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा, 254 ग्राम सोने का गहना जब्त

Pune Crime | बस में सबके सामने युवती का हाथ पकड़कर की छेड़छाड़

Pune Crime | अतिरिक्त पुलिस महा संचालक कार्यालय के नाम पर महिला कर्मचारी से ठगी

You may have missed