पुणे महानगरपालिका : प्रॉपर्टी टैक्स का बिल 1 मई से नहीं बल्कि 15 मई से मिलेगा, 15 जुलाई तक मिलेगी छूट

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune PMC Property Tax | राज्य सरकार द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स में मिलने वाली 40 फीसदी छूट को बनाए रखने के बाद पुणे महानगरपालिका ने इससे पूर्व 1 मई से टैक्स का बिल वितरित करने की घोषणा की थी. लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है. यह बिल अब 15 मई से ऑनलाइन भेजे जाएंगे. इससे जुड़ा प्रस्ताव मनपा आयुक्त की मंजूरी के लिए रखा गया है. इस प्रस्ताव में कहा गया है कि नागरिकों को देरी से बिल दी जाएगी इसलिए अब यह छूट 15 मई से 15 जुलाई तक दी जाए. (Pune PMC Property Tax)

 

राज्य सरकार की तरफ से पुणेकरों के प्रॉपर्टी टैक्स पर 40 फीसदी छूट को बनाए रखा गया है. साथ ही बकाये के साथ देखभाल दुरुस्ती के लिए दी जाने वाली 15 फीसदी छूट को 10 फीसदी कर दिया गया है. ऐसे में मनपा को अब करीब 12.50 लाख प्रॉपर्टी के नये बिल तैयार करने होंगे. पहले यह बिल ऑनलाइन भेजा जाएगा और उसके बाद प्रिंटेट बिल डाक के जरिए भेजे जाएंगे. यह बिल तैयार करने में 20 से 25 दिनों का वक्त लगेगा.

 

उचित किराए की कीमत पर पुणे मनपा की तरफ से प्रॉपर्टी टैक्स लगाया जाता है.
शहर के प्रत्येक भाग का दर अलग अलग होने के कारण सभी ब्यौरा मनपा को बदलना होगा.
2019 से 40 फीसदी टैक्स छूट रद्द किए जाने की वजह से 1 लाख 67 हजार प्रॉपर्टी है.
97 हजार प्रॉपर्टियों की यह छूट रद्द कर 40 फीसदी बकाया लगाया गया है.
ऐसे में इसलिए इन बिलों में बदलाव जरूरी है.
राज्य सरकार की तरफ से छूट का
यह निर्णय 31 मार्च के बाद लिए जाने का कयास मनपा ने लगाया था.
इसलिए मनपा ने 1 मई को बिल देने की घोषणा की थी.
लेकिन राज्य सरकार की तरफ से निर्णय में देरी होने से बिलों की योजना बदलनी पड़ी है.
पुणेकरों को बिल देरी से मिलेगा और अब
यह छूट 15 मई से 15 जुलाई तक देने की बात प्रस्ताव में डाली गई है.

 

Web Title :- Pune PMC Property Tax | Pune Municipal Corporation: Property tax bills will be received from 15th May and not from 1st May, discount will be available only till 15th July

 

इसे भी पढ़ें

 

Cosmos Bank Cyber Attack Case – Pune Crime | कॉसमॉस बैंक पर साइबर अटैक करने वाले 11 लोगों को सजा

अमृता फडणवीस के उस बयान पर अजीत पवार की प्रतिक्रिया, कहा – ‘मुझे अगर कोई …’

Amruta Fadnavis On Ajit Pawar | राजनीति में नेता कई जगह आंख मारते है, अमृता फडणवीस ने अजीत पवार पर ली चुटकी

Pune Crime News | पुणे क्राइम न्यूज : मार्केटयार्ड पुलिस स्टेशन – होटल में धुत हुई महिला का हंगामा! शराब के नशे में डाल रही थी लोगों के खाने में पानी