Pune Police | पुणे के आंबेगांव में आत्‍महत्‍या का प्रयास कर रहे युवक को भारती विधापीठ पुलिस ने बचाया

धनकवड़ी : Pune Police | पारिवारिक कलह की वजह से घर में साड़ी की मदद से फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या (suicide) का प्रयास करने वाले युवक का मन बदलने में भारती विधापीठ पुलिस (Bibwewadi Police Station) गुरुवार को सफल रही. पुलिस (Pune Police) के केवल पांच मिनट में घटनास्‍थल पर पहुंचने की वजह से युवक की जान बच गई. यह जानकारी स्‍थानीय लोगों ने दी.

भारती विधापीठ पुलिस स्‍टेशन की सीमा में बीट मार्शल ब्रह्मनंद केंद्रे को खबर मिली कि एक युवक आत्‍महत्‍या कर रहा है. यह कॉल आंबेगांव के सिंहगढ़ कैंपस से आई थी. यह जानकारी मिलते ही बिना देरी किए बीट मार्शल केंद्रे और खाडे ने तत्‍काल  कॉल का संज्ञान लेते हुए केवल पांच मिनट में घटनास्‍थल पर पहुंच गए. यहां पर अपने फ्लैट में एक युवक कुर्सी पर खड़े होकर साड़ी की मदद से फांसी लगा रहा था.

अंमलदार केंद्रे ने तत्‍काल युवक को नीचे उतारा और युवक को समझाकर उसका मन परिवर्तित किया. आंबेगांव पठार मार्शल द्वारा की गई इस तात्‍कालिक कार्यवाही की वजह से एक युवक की जान बचाने में मदद हुई है. साथ ही युवक के मन से आत्‍महत्‍या करने का विचार निकालने में भी सफलता मिली है. ब्रह्मनंद खाडे व नानासो की सीनियर पुलिस इंस्‍पेक्‍टर जगन्‍नाथ कलसकर ने प्रशंसा की है.

 

Pune Corporation | लोकशाहीर अण्‍णाभाऊ साठे नाट्यगृह से चोरी हुआ स्‍पीकर 18 लाख का ; बिबवेवाड़ी पुलिस स्‍टेशन में केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू

Kundlik Khande | डिप्‍टी पुलिस सुपरिंटेंडेंट ने शिवसेना को बदनाम करने की सुपारी ली है, शिवसेना नेता का गंभीर आरोप

Pune Crime | पुणे के बिबवेवाड़ी में महिला पुलिसकर्मी के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट ; अश्‍लील वीडिया अपलोड कर की बदनामी

Pune Crime | व्यवसायी को फिरौती के लिए फोन पर धमकी