Pune Police MCOCA Action | बोपोडी परिसर में दहशत पैदा करने वाले तीन पर ‘मकोका’! पुलिस आयुक्त ने अब तक 37 संगठित अपराधिक गिरोह पर लगाया MCOCA

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Police MCOCA Action | बोपोडी परिसर में दहशत पैदा कर नागरिकों को धमकाने वाले गणेश विष्णु अडागले उर्फ सुंद्री गण्या व उसके अन्य दो साथियों के खिलाफ पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने मकोका के तहत कार्रवाई की है. पुलिस आयुक्त ने अब तक 37 संगठित अपराधी गिरोह पर मकोका के तहत कार्रवाई की है. (Pune Police MCOCA Action)

बोपोडी में रहने वाले और सब्जी बेचने वाले शिकायतकर्ता की गाड़ी में पेट्रोल भराने पेट्रोल पंप पर गए थे. इसी दौरान गणेश आडागले और उसके साथियों ने पेट्रोल पंप की लाईन तोड़कर शिकायतकर्ता की गाड़ी को धक्का मारा. इसकी वजह पूछने पर आरोपी गणेश विष्णु अडागले उर्फ सुंद्री गण्या व उसके साथियों ने उनके साथ्स धक्कामुक्की कर गाली गलौज की. साथ ही कहा हम इस एरिया के भाई है. साथ लेकर गए कोयता से शिकायतकर्ता के सिर पर हमला किया. साथ ही कोयता हवा में लहराते हुए पेट्रोल भराने पंप पर आए नागरिकों को धमकाया. यह घटना 30 जून को बोपोडी के छाजेड पेट्रोल पंप पर हुई थी. इस मामले में खड़की पुलिस स्टेशन में धारा 307, 323, 504, 506, 34, आर्म्स एक्ट, महाराष्ट्र पुलिस एक्ट, क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के अनुसार केस दर्ज किया है.(Pune Police MCOCA Action)

इस गिरोह के सरगना गणेश विष्णु अडागले उर्फ सुंद्री गण्या (उम्र-20 नि. बापु काटे चाल, दापोडी) के साथ दो नाबालिग साथियों को पुलिस ने कब्जे में लिया है. आरोपी पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी है. गिरोह का सरगना फिलहाल येरवडा जेल में बंद है. जबकि नाबालिग लड़कों को सुधार गृह भेज दिया गया है. आरोपियों के खिलाफ बार बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी. लेकिन उनमें कोई सुधार नहीं आ रहा था.

खड़की पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून को शामिल करने का प्रस्ताव वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र सहाणे ने जोन 4 के पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोराटे के जरिए अपर पुलिस आयुक्त पूर्व प्रादेशिक विभाग रंजन कुमार शर्मा ने पेश किया था. इस प्रस्ताव की जांच कर अपर पुलिस आयुक्त ने मकोका को शामिल करने को मान्यता दी है.

पुलिस आयुक्त ने अब तक 37 संगठित अपराधिक गिरोह पर मकोका कानून के तहत कार्रवाई की है. आने वाले समय में भी इस प्रकार की कार्रवाई की जाएगी.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, पुलिस सह आयुक्त संदीप कर्णिक, अपर पुलिस आयुक्त पूर्व प्रादेशिक विभाग रंजन कुमार शर्मा, जोन 4 पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोराटे, सहायक पुलिस आयुक्त खडकी विभाग आरती बनसोडे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र सहाणे, पुलिस निरीक्षक क्राइम मानसिंह पाटिल, पुलिस उपनिरीक्षक अण्णा गुंजाल, पुलिस उपनिरीक्षक संतोष भांडवलकर, सर्वेलांस टीम के पुलिस कांस्टेबल राजकिरण पवार व रमेश जाधव ने की.

Web Title : Pune Police MCOCA Action | on the three who created terror in bopodi area mcoca on 37 organized crime gangs so far by commissioner of police