Pune Police News |  माउंट एवरेस्ट मुहिम पर गए पुणे पुलिस के स्वप्निल गरड ‘ब्रेन डेड’

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Police News | पुणे पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिस नाईक स्वप्निल गरड को काठमांडू के हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. स्वप्निल गरड के ब्रेन डेड होने के कारण हॉस्पिटल में भर्ती कराए जाने की जानकारी पुणे पुलिस विभाग के गरड के दोस्तों ने दी है.(Pune Police News )

स्वप्निल गरड पुणे पुलिस विभाग के आर्थिक अपराध शाखा में कार्यरत है. कुछ दिन पूर्व एवरेस्ट शिखर पर फतह करने गए थे. लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें काठमांडू के हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. उपचार के दौरान उनके ब्रेन डेड होने की जानकारी पुणे पुलिस विभाग के दोस्तों ने दी. फिलहाल उनका काठमांडू में उपचार चल रहा है.(Pune Police News)

स्वप्निल गरड एक अच्छे पर्वतारोही है. उन्होंने इससे पूर्व दुनिया के कई शिखर को फतह किया है. स्वप्निल गरड ने पिछले वर्ष दुनिया की सबसे सुंदर और चढ़ाई करने के लिए तकनीकी दृष्टि से कठिन माने जाने वाले नेपाल के माउंट अमा दब्लम शिखर पर फतह किया था. यह शिखर फतह करने के बाद उन्होंने वहां पर तिरंगा ध्वज फहराया था. साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले को वहां ले जाकर उनका नमन किया था.

Web Title :  Pune Police News | Swapnil Garad of the Pune Police Force who went on the Mount Everest mission is ‘brain dead’