गाय के घी में मिलावट करनेवाले गोदाम पर पुणे पुलिस ने मारा छापा

पुणे समाचार ऑनलाइन – गाय के घी में मिलावट करनेवाले गोदाम में भारती विद्यापीठ पुलिस ने छापा मारकर 412 किलो मिलावट युक्त घी जब्त किया है। यह कार्रवाई बुधवार (24) की रात सवा दस बजे के करीब गंगाधाम चौक में एक गोदाम में की गई। इस कार्रवाई में केशरसिंह मानसिंह राठौड़ (40) को हिरासत में लिया गया है।

भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन के पुलिस सिपाही गणेश चिंचकर को उनके खबरी द्वारा खबर मिली थी कि एक शख्स कात्रज चौक में एक्टिवा (एमएच 12 पीके 3821) गाड़ी में गाय के घी में मिलावट करके बेच रहा है। पुलिस ने कात्रज चौक में जाल बिछाकर केशरसिंह राठोड़ को हिरासत में लिया है। उसके पास से 15 किलो वजन के घी के डब्बे जब्त किए गए हैं। उससे अधिक पूछताछ में पता चला कि गाय के घी में तेल व डालडा डालकर मिलावट कर बेचे जाने की जानकारी दी। साथ ही यह मिलावट गंगाधाम चौक में एक गोदाम में किए जाने की बात बतायी।

भारती विद्यापीठ पुलिस ने इसकी जानकारी अन्न व औषध प्रशासन (एफडीए) के अधिकारियों को दी। एफडीए अधिकारी पी.पी. गुंजाल और भांबरे सहित पुलिस ने गंगाधाम चौक के न्यू इरा सोसायटी में नोबेल एक्सेलन्सी इमारत में गोदाम में छापा मारा। गोदाम से मिलावट किए हुए गाय के घी के 25 डिब्बे, मिलावट करने के लिए दो 60 किलो के गाय के पीले घी खुले अवस्था में पाए गए। एफडीए अधिकारियों और पुलिस ने 1 लाख 50 हजार 60 रुपए के 412 किलो मिलावटी घी गोदाम से जब्त किए हैं।

यह कार्रवाई परिमंडल-2 के पुलिस उपायुक्त बच्चन सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त रविंद्र रसाल के मार्गदर्शन में भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विष्णु पवार, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) विष्णु ताम्हाणे, सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीशैल चिवडशेट्टी, सहायक पुलिस निरीक्षक उमरे, डीबी कर्मचारी चंद्रकांत फडतरे, कृष्णा बढे, सर्फराज देशमुख, सचिन पवार, गणेश चिंचकर, महेश मंडलिक, राहुत तांबे, कुंदन शिंदे, अभिजीत रत्नपारखी की टीम ने की।