Pune Police | सुरेश पिंगले आत्महत्या मामले में महिला पुलिस कर्मचारी निलंबित 

पुणे (Pune News), 21 अगस्त : Pune Police | चरित्र प्रमाणपत्र में देरी होने की वजह से सुरेश पिंगले (Suresh Pingle) नामक नागरिक ने  खुद पर किरोसिन डालकर आग लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली थी। इस मामले में विशेष शाखा (Pune Police) के डीसीपी मितेश घट्टे (DCP Mitesh Ghatte) ने खड़क पुलिस स्टेशन (Khadak Police Station) में चरित्र प्रमाणपत्र देने का काम करने वाली महिला कर्मचारी को जिम्मेदार मानते हुए निलंबित (Suspended) कर दिया है।  इसी दौरान शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta) ने कहा है कि सुरेश पिंगले पिछले छह महीने से पारिवारिक समस्या की वजह से तनाव में था।  इसलिए उसने आत्महत्या कर ली।

 

इस मामले में पुलिसकर्मी विद्या पोखरकर को निलंबित कर दिया गया है। पोखरकर खड़की पुलिस स्टेशन (Khadki Police Station) में तैनात है।  1 से 22 जुलाई 2021 के दौरान सुरेश पिंगले को अपना चरित्र प्रमाणपत्र के लिए खड़क पुलिस स्टेशन में काफी चक्कर लगाना पड़ा था।   उसके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं होने के बावजूद उसके खिलाफ केस दर्ज है, बताकर प्रमाणपत्र देने से मना कर दिया गया था।  उसने 1 जुलाई को चरित्र प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था।

इसके बाद 22 जुलाई को आगे की कार्यवाही  के लिये आवेदन को पुलिस आयुक्त कार्यालय (Police Commissioner’s Office) विशेष शाखा भेजा गया था।  इस दौरान सुरेश पिंगले को बताया गया कि आपका वेरिफिकेशन नहीं होगा, क्योंकि आपका  पता गलत है। आप अपना पता बदल कर लाये।

वेरिफिकेशन नहीं होने की वजह से सुरेश पिंगले को कंपनी में आने से मना कर दिया था।  इस बीच 18 अगस्त को उसने  खुद पर किरोसिन डालकर आग लगा लिया था।  उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

 

 

Pune Crime | पुणे के सांगवी से शॉकिंग करने वाली खबर ! पति ने पत्नी को दिया पागल होने की गोलियां

Pune Crime | पुणे के स्वारगेट के मुकुंदनगर में हाई प्रोफाइल परिवार दवारा बहू की प्रताड़ना; प्रीतम हसमुख जैन सहित चार लोगों पर केस दर्ज