Pune | रेलवे फाटक संख्या 8 सड़क यातायात हेतु बंद रहेगा

पुणे  : पुणे (Pune) में रेल फाटक संख्‍या 8 (Rail Gate No.8) (कालेपडल रोड) जो पुणे  – सासवड रोड स्टेशनों (Pune   – Saswad Road station) के बीच रेलवे कि.मी. 9/2-3 के पास स्थित है, आवश्यक रखरखाव तथा मरम्‍मत के लिए मंगलवार 26.10.2021 को सुबह 08.00 बजे से मंगलवार  2.11.2021 सुबह 08.00 बजे तक सड़क  यातायात के लिए बंद रहेगा ।

उपरोक्त अवधि में रेल फाटक संख्या 7 (Rail Gate No. 7) एवं सबवे जो रेल फाटक संख्‍या 8 के पास स्थित है, सड़क यातायात (Road Traffic) के लिए विकल्प के तौर उपलब्ध रहेगा।

 

 

——————————————————————————————————————————————

 

Pune Corporation GB | नदी तट सुधार योजना के 3 फेज का काम पीपीपी आधार पर; पहले फेज का 700 करोड़ रुपये का काम मनपा निधि से बाकी के 2 फेज का काम ‘पीपीपी’ से करने का फैसला

Pune | यशवंतपुर से चंडीगढ़ के लिए  द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

Chitra Wagh | जनाब संजय राउत, आपको नवाब मलिक की नजर से हिंदुस्तान देखना है – चित्रा वाघ

मुंबई (Mumbai News) : Chitra Wagh | एनसीबी (NCB) के मुंबई विभागीय अधिकारी समीर वानखेडे (Sameer Wankhede) के मामले में भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा वाघ (Chitra Wagh) ने शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) पर निशाना साधा है। जनाब राउत, आपको नवाब मलिक (Nawab Malik) की नजर से हिंदुस्तान देखना है, ऐसा तंज चित्रा वाघ ने राउत पर कसा। चित्रा वाघ (Chitra Wagh) ने कहा, “जनाब संजय राउत, अधिकारी समीर वानखेडे (Sameer Wankhede) आंबेडकर का अनुयायी नहीं बल्कि मुसलमान है, यह साबित करनेवालों को सपोर्ट करने की इतनी जल्दबाजी क्यों है। कोंकण में तूफान पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिल रहा, किसानों को फसल बीमा का पैसा नहीं मिल रहा, मराठवाड़ा में मुसलाधार बारिश से परेशान किसानों को मुआवजा नहीं मिला, स्वास्थ्य विभाग में घोटाला, एमपीएससी के युवाओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है, रोजाना राज्य के छोटी-छोटी बच्चियों, महिलाओं पर यौन शोषण हो रहा है, इन सब मुद्दों पर आपको बयान नहीं देना है