पुणे : रिसीवर ही निकला असली चोर, नाबालिगों से करवाता था चोरी

पुणे: समाचार ऑनलाइन
पुणे के खड़की स्थित मिलिट्ररी हॉस्पिटल में कुछ दिनों पहले 34 फायर हायड्रन्ट वाल्व चोरी होने की घटना घटी थी। इस चोरी के पीछे चोरी का माल खरीदनेवाले का ही हाथ होने की बात सामने आयी है, नाबालिगों को यह मिलिट्ररी हॉस्पिटल से सामान चोरी करने के लिए उकसाता था और धीरे धीरे उनसे यह चोरी का माल कम दाम में खरीद लिया करता था, इस चोरी में ठेकेदार का बेटा भी शामिल है, अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसने यह चोरी करने की बात कबूल की। खास बात यह है कि ठेकेदार को अपने बेटे की हरकत के बारे में जरा भी अंदाजा नहीं था, जिस हॉस्पिटल का काम उसने ठेके पर लिया है, उसी हॉस्पिटल का सामान उसका बेटा चोरी करके बेच रहा है। खड़की पुलिस स्टेशन ने इस मामले में रिसीवर सहित तीन नाबालिग को हिरासत में लिया है। इस मामले में खड़की पुलिस ने युनूस इब्राहिम खान (45) को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी नाबालिगों से चोरी का माल खरीदता था और उन्हें चोरी करने के लिए उकसाता भी था।
[amazon_link asins=’B073RGS3BJ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f1821f21-9729-11e8-96db-2310e650cd1b’]
पुलिस को उनके गुप्त खबरी द्वारा जानकारी मिली थी कुछ नाबालिग चोरी का माल बेचने के लिए आनेवाले हैं और यह वही सामान है, जो हॉस्पिटल से चोरी हुए हैं। पुलिस ने जाल बिछाकर रिसीवर और नाबालिगों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास 34 फायर हायड्रन्ट वॉल्व कुल मिलाकर 9 लाख 13 हजार 376 रुपए का माल जब्त किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार इस चोरी में नाबालिग के पिता ठेकेदारी का काम करते हैं, उन्हें हॉस्पिटल के सीलिंग का काम ठेके पर दिया गया था। यह सभी वहां काम किया करते थे। चोरों ने 34 वॉल्व दो महीने के अंदर धीरे धीरे चोरी किया और रिसीवर युनूस को बेचा करते थे। हॉस्पिटल प्रशासन को इस चोरी बात ध्यान में आते ही खड़की पुलिस स्टेशन में शिकायत दायर करवायी थी। केस की जांच करते हुए खड़की पुलिस की टीम ने चोरों को चोरी का माल बेचते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
यह कार्रवाई एसीपी गणेश गावडे, खड़की पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र मोहिते, पुलिस निरीक्षक मुरलीधर करपे के मार्गदर्शन में पुलिस सब इंस्पेक्टर मदन कांबले, निलेश महाडिक, पुलिस कर्मचारी सुरेश गेंगजे, बाबा शिर्के, रमेश तापकीर, सोपान ठोकर, किरण घुटे, राजकिरण पवार, तुषार शिंदे, धवल लोणकर, विशाल मेमाने, हेमंत माने ने की।