भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती पर पुणे स्टेशन, आरोरा टॉवर्स, विश्रांतवाडी और दांडेकर पुल परिसर की ट्रैफिक में बदलाव

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Traffic Update | भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को पुणे रेलवे स्टेशन, अरोरा टावर्स, विश्रांतवाडी और सिंहगढ़ रोड जंक्शन (दांडेकर पुल) परिसर में ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. 14 अप्रैल को वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्ग पर निर्भर रहने की अपील ट्रैफिक विभाग के डीसीपी विजयकुमार मगर ने की है. (Pune Traffic Update)

 

डॉ. आंबेडकर जयंती पर डॉ. आंबेडकर के पुतले का अभिवादन करने के लिए नागरिक जुलूस निकालकर आते है. इस अवधि में बड़े बच्चों की भारी संख्या में भीड़ होने के कारण पुतले परिसर के ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. इस अवधि में केवल अत्यावश्यक सेवा के जुड़े वाहनों (फायर बिग्रेड, पुलिस वाहन, एंबुलेंस) के अलावा परिसर के ट्रैफिक आवश्यकता अनुसार तात्कालिक बदलाव किए जाएंगे.

 

जिलाधिकारी कार्यालय परिसर
मंलगवार पेठ के शाहिर अमर शेख चौक से मालधक्का चौक और जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ जाने वाली मार्ग बंद रहेगा. वाहन चालकों को आरटीओ चौक से जहांगीर हॉस्पिटल की दिशा में जाने वाले मार्ग का इस्तेमाल करना है. जीपीओ चौक से बोल्हाई चौक की तरफ जाने वाली मार्ग बंद रहेगी. वाहन चालकों को किराड चौक से नेहरू मेमोरियल मार्ग होकर जाना होगा. नरपतगिरी चौक से मालधक्का चौक की तरफ जाने वाली ट्रैफिक बंद रहेगी. वाहन चालकों को कमला नेहरू हॉस्पिटल, पवले चौक, कुंभार वेस चौक से इच्छित स्थान में जाना होगा. बनर्जी चौक से शाहिर अमर शेख चौक की तरफ जाने वाली सड़क बंद रहेगी. वाहन चालक कुंभार वेस चौक से इच्छित स्थान जाएंगे. ट्रैफिक में यह बदलाव गुरुवार सुबह छह बजे से भीड़ खत्म होने तक जारी रहेगा.

 

पार्किंग व्यवस्था
वाहन चालकों को अपने वाहन आरटीओ के पास एस एस पी एम एस मैदान (बाइक व फोर व्हीलर) पुणे स्टेशन के तुकाराम शिंदे पार्किंग (बाइक व फोर व्हीलर), ससून कॉलोनी (बाइक) में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

अरोरा टॉवर परिसर
अरोरा टॉवर्स के कोयाजी रोड से पुणे स्टेशन की तरफ जाने वाली ट्रैफिक तीन तोफा चौक में बंद रहेगी. यहां की ट्रैफिक को एसबीआई हाउस चौक की तरफ डाइवर्ट किया गया है. इस्कान मंदिर से अरोरा टॉवर्स की तरफ जाने वाली सड़क बंद रहेगी. साथ ही नेहरू चौक से तीन तोफा चौक की तरफ जाने वाली ट्रैफिक बंद रहेगी. वाहन चालकों को एस बी आई हाउस मार्ग का इस्तेमाल करे. जबकि महात्मा गांधी रोड से अरोरा टॉवर की तरफ जाने वाली ट्रैफिक बंद रहेगी. वाहन चालक बाटलीवाला बगीचा मार्ग होकर इच्छित स्थान पर जाए.

 

पार्किंग की व्यवस्था
वाहन चालकों को अपनी वाहन तारापोर रोड, इस्ट स्ट्रीट व अन्य रोड के पे एंड पार्क में खड़ी करे.
अरोरा टॉवर परिसर की ट्रैफिक में बदलाव शुक्रवार 14 अप्रैल की सुबह 6 बजे से भीड़ खत्म होने तक रहेगी.
जुलूस मार्ग में ट्रैफिक आवश्यकतानुसार चरणों में बद या वैकल्पिक मार्गों में डायवर्ट किया जाएगा.

 

विश्रांतवाडी परिसर
एयरपोर्ट, टिंगरेनगर की तरफ जाने वाले वाहनों को शादलबाबा चौक चंद्रमा चौक आलंदी जंक्शन आंबेडकर चौक
गोल्फ क्लब चौक येरवडा पोस्ट ऑफिस चौक 509 मार्ग होकर जाना होगा. कलश, म्हस्के बस्ती, बोपखेल, दिघी,
आलंदी से पुणे की तरफ आने वाले वाहनों को कलश फाटा से टैंक रोड होकर
दाई तरफ मुड़कर चव्हाण चाली से बाई तरफ वैकल्पिक कच्ची सड़क से शांतिनगर,
के टैंक रोड से खडकी या बाई तरफ मेंटल कॉर्नर मार्ग होकर इच्छित स्थान जाना होगा.
विश्रांतवाडी परिसर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव शुक्रवार दोपहर तीन बजे से भीड़ खत्म होने तक रहेगी.

सिंहगढ़ जंक्शन
सिंहगढ़ रोड जंक्शन (दांडेकर पुल) परिसर की ट्रैफिक व्यवस्था में गुरुवार 13 अप्रैल की रात आठ बजे
से भीड़ खत्म होने तक आवश्यकतानुसार बदलाव किया जाएगा.
यहां जुलूस निकलेगी. जुलूस मार्ग की ट्रैफिक में आवश्यकतानुसार चरणों में बंद या वैकल्पिक मार्ग में डायवर्ट किया जाएगा.
यह जानकारी मरग ने प्रेस नोट जारी कर दी है.

 

Web Title :- Pune Traffic Update | Traffic changes in Pune railway station, Arora Towers, Vishrantwadi and dandekar pool areas on the occasion of Dr. Babasaheb Ambedkar Jayanti 2023

 

इसे भी पढ़ें

Pune Crime News | दोगुने पैसे देने के बाद भी 3 रूम और 2 लाख मांगने वाले शातिर गुंडे पर रंगदारी का केस दर्ज

Pune Police API-PSI Transfer | पुणे शहर पुलिस विभाग के 23 अधिकारियों का इंटरनल ट्रांसफर

S. Balan Cup T20 League | चौथा ‘एस. बालन चैम्पियन ली टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट ! माणिकचंद ऑक्सिरीच नॉकआउट दौर में; संदीप हिरोज टीम की विजयी शुरुआत