विवाद के बाद राहुल ने प्रणब को भेजा इफ्तार का न्योता

नई दिल्ली। समाचार एजेंसी

कांग्रेस पार्टी बुधवार 13 जून को रोजा इफ्तार का आयोजन कर
रही है। दिल्ली के होटल ताज पैलेस में होने वाली इस इफ्तार पार्टी में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस पार्टी ने उन्हें भी आमंत्रित किया है। इससे पहले मीडिया में ऐसी खबरें थीं कि कांग्रेस ने इफ्तार पार्टी में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आमंत्रित नहीं किया है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस सिलसिले में ट्वीट भी किया है। उन्होंने ट्वीट में बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रणब मुखर्जी को आमंत्रित किया है जिसे उन्होंने स्वीकार भी कर लिया है। राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी की तरफ से पहली बार इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है और पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग को इफ्तार के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है।

संघ के कार्यक्रम जाने से नाराजगी
गौरतलब है कि संघ के कार्यक्रम में प्रणब मुखर्जी के जाने से कांग्रेस के कई नेता नाराज हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को कांग्रेस अपने रोजा इफ्तार पार्टी में आमंत्रित नहीं करेगी। अब इस पर विराम लग गया है।