फोटो लेने के लिए होड़ मचानेवालों पर भड़के राज ठाकरे

कहा, मोबाइल में कैमरा लाने वाले की हत्या के लिए राष्ट्रपति से मांगेंगे अनुमति

पुणे। पुणे समाचार ऑनलाइन

विभिन्न कार्यक्रमों के लिए रविवार को पुणे पहुंचे मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) सुप्रीमो राज ठाकरे उनके साथ सेल्फी और मोबाइल में उनकी फोटो लेने की होड़ मचानेवालों पर खासे तौर पर भड़क उठे। खुली आंख से देखने की बजाय टेढ़ा- मेढ़ा होकर फोटो लेनेवालों को कड़ी फटकार लगाई। यही नहीं उन्होंने मोबाइल में जिसने कैमरा लाया उसकी हत्या करने के लिए राष्ट्रपति से अनुमति मांगने की बात भी कही।

पुणे के कात्रज में मनसे नगरसेवक वसंत मोरे की कोशिशों से मात्र पांच माह में विभिन्न नागरी सुविधाओं से युक्त साकारे गए ‘पुण्यश्लोक राजमाता आहिल्यादेवी होलकर उद्यान का लोकार्पण उनके हाथों किया गया। हमेशा किसी भी परियोजना से जुड़े समारोह में पहुंचने के बाद उसका सूक्ष्म निरीक्षण करना ठाकरे की खासियत है। मगर आज यहाँ लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। उनकी तस्वीर अपने मोबाइल में कैद करने को लेकर होड़ सी मच गई।

नतीजन अधूरे में ही उद्यान का निरीक्षण छोड़कर उन्हें स्टेज पर लौटना पड़ा। अपने भाषण में मात्र वे अपनी नाराजगी छिपा न सके और उपरोक्त शब्दों में मोबाइल में फोटो लेने की होड़ मचानेवालों की खबर ली। प्रभाग बदलने के बाद भी विकास को लेकर नगरसेवक मोरे के उत्साह की सराहना करते हुए ठाकरे ने कहा, मनसे के नगरसेवक उत्तम काम करते हैं मगर चुनाव के वक्त लोगों को उनका काम उत्तम प्रतीत नहीं होता। तब लोगों को झूठे वादे करनेवाले ध्यान में रह जाते हैं।

ऐसे में कोई प्रभाग में क्यों काम करेगा? मगर वसंत मोरे, बाबू वागस्कर जैसे हमारे नगरसेवक इसमें अपवाद हैं। यह बताकर राज ठाकरे ने भाजपा पर निशाना साधने के साथ ही अपने इन नगरसेवको की पहल में चलाई गई उद्यान व कचरा निपटारा परियोजना के उदाहरण भी दिया। इस मौके पर पुणे मनपा में मनसे के नगरसेवक साईनाथ बाबर, पूर्व नगरसेवक किशोर शिंदे, रुपाली पाटील व अन्य नेता, पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।