जनाधार बढ़ाने के लिए विदर्भ दौरे पर राज ठाकरे

विदर्भ | समाचार ऑनलाइन – जनाधार बढ़ाने की कोशिशों में लगे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे विदर्भ दौरे पर हैं। बुलढाणा से शुरू हुए इस दौरे के तहत ठाकरे ने आज गजानन महाराज की समाधि के दर्शन किये, इससे पहले उन्होंने शेगांव में रात्रिप्रवास किया। समाधि के दर्शन के बाद ठाकरे खामगांव पहुंचे और कृषि उत्पन्न बाजार समिति में किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना।

क्या संघ को शिवराज की काबिलियत पर अब भरोसा नहीं है?

इसके अलावा, अमरावती प्रवास के दौरान राज ठाकरे उस स्थान पर भी गए, जहां कभी उनके दादा रहते थे। मनसे प्रमुख ने यहां ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर खाना भी खाया। साथ ही उन्होंने मेलघाट आदिवासी इलाके में हो रहे कार्यों का जायजा भी लिया। ठाकरे को उस दौरे पर अच्छा समर्थन प्राप्त हो रहा है, उनके स्वागत के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। इससे पहले राज ठाकरे ने कल वाशिम में कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की थी।