सारा की ‘केदारनाथ’ पर ऐसा है दादी शर्मिला का रिएक्शन

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं सारा अली खान की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म की कहानी भले ही कमजोर है, लेकिन सारा और सुशांत राजपूत की एक्टिंग की सराहना हो रही है। हाल ही में एक खास इंटरव्यू में सारा अली खान की दादी शर्मिला टैगोर ने सारा के डेब्यू को पर प्रतिक्रिया दी। शर्मीला ने कहा, मैं सारा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैं उससे बहुत ज्यादा इम्प्रेस हूं। उसके कॉन्फिडेंस ने मुझे प्रभावित किया है। सारा के अंदर एक अलग सा चार्म है, जो मुझे बहुत अच्छा लगता है। जिस तरह  सारा ने अपने आप को तैयार किया है उसे देखकर मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इसके साथ ही करण जौहर के शो पर सारा को  सैफ के साथ देखकर मुझे बहुत गर्व महसूस हुआ’।

‘केदारनाथ’ 2013 में आई प्राकृतिक आपदा पर केंद्रित है। फिल्म की कहानी एक हिन्दू पंडित की बेटी मंदाकिनी उर्फ़ मुक्कु (सारा अली खान) से शुरू होती है जो कि बेहद जिद्दी,खुशमिज़ाज़ और अल्हड़ है।  मुक्कु को एक मुस्लिम पिट्ठू (तीर्थयात्रियों को कंधे पर उठानेवाला) मंसूर (सुशांत सिंह राजपूत) से प्यार हो जाता है। हालांकि, इस प्यार को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब मंदाकिनी और मंसूर के प्यार को तोड़ने के लिए पंडितों और पिट्ठुओं के बीच जंग छिड़ जाती है और इसी बीच कुदरत भी अपना कहर बरपा देती है।