चलती ट्रेन से फिसली महिला- RPF के जवान ने बचाई जान

पुणे समाचार:

ठाणे के रेलवेस्टेशन पर एक बड़ा हादसा टला हैं। लोकल ट्रेन में चढ़ते वक्त महिला का संतुलन बिगड़ने से महिला ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच अटक गई। आफत में घिरी महिला पर नजर पड़ते देखते ही हसन पटेल फुर्ती के साथ दौड़ते हुए वहां पहुंचे उन्होंने किसी फिल्मी हीरो की तरह इस महिला की जान बचा ली।
यह घटना मुनबी के मुंब्रा परिसर में लोकल रेलवे स्टेशन पर बुधवार की शाम घटी हैं।

मुंब्रा रेलवे सुरक्षा बल के जवान हसन पटेल रमजान में फास्ट पर हैं। लेकिन जब एक महिला को स्टेशन पर मदद की जरूरत पड़ी तो वो खुद को रोक नहीं पाए। एक महिला यात्री ट्रेन पर चढ़ते वक्त अपना संतुलन बिगड़ने की वजह से प्लेटफॉर्म पर गिर गई। अगर थोड़ी सी भी देर हो जाती तो यह महिला ट्रेन के नीचे आकर अपनी जान गंवा देती। लरकीं वक्त रहते हसन पटेल ने फिल्मी हीरो की तरह इस महिला की जान बचा ली। बुधवार (30 मई) की सुबह मुंब्रा स्टेशन पर हसन दिव्यांगों के लिए बने कोच में व्यवस्था संभाल रहे थे। उसी वक्त स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर महिला के लिए चलाई गई लेडिज स्पेशल ट्रेन वहां पहुंची। अभी ट्रेन रुकी भी नहीं थी तभी एक महिला ने ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश की और वो फिसलकर गिर गईं। महिला फिसल कर पहले प्लेटफॉर्म पर गिरी और फिर संतुलन बिगड़ने के बाद अब वो ट्रेन के नीचे आने ही आने वाली थी। जिसके बाद आरपीएफ के जवान हसन पटेल ने लोगों की भीड़ रहने के बावजूद उसे बचा लिया। महिका को बचाने वाला यह मामला सीसीटीवी मरण कैद हुआ हैं। और सोशल मिडिया पर व्हायरल हो रहा हैं। इसी वीडियो की वजहसे हसन पटेल की चारों ओर प्रशंसा की जा रही हैं।