सैमसंग ने अपने कई उत्पादों के दाम 8 फीसदी घटाए  

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन

जीएसटी दरों में हुए बदलावों का फायदा ग्राहकों को मिलना शुरू हो गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स की दुनिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने अपने कई उत्पादों की कीमत में लगभग 8 फीसदी की कमी की है। कंपनी को उम्मीद है कि दाम कम होने से आने वाले फेस्टिवल सीजन में उसकी सेल में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा। घटाई गईं दरें शुक्रवार से लागू हो गई हैं। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि हम सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं और इसीलिए अपने उत्पादों की कीमतों में 8 प्रतिशत की कमी की गई है, ताकि ग्राहक इसका फायदा उठा सकें।

[amazon_link asins=’B01FM7GGFI’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’23fac4f2-919d-11e8-93ee-c73f6f7c0fc5′]

गौरतलब है कि जीएसटी काउंसिल ने 21 जुलाई को 88 वस्तुओं और सेवाओं पर टैक्स रेट में कटौती दी थी। इससे टीवी, फ्रिज और वैक्यूम क्लीनर जैसे टिकाऊ उपभोक्ता सामान 7-8%सस्ते हो गए हैं। वित्त मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता वाली काउंसिल ने इन वस्तुओं पर 28% जीएसटी को घटाकर 18% करने का निर्णय लिया था। इसी के तहत सैमसंग ने टीवी,फ्रिज और वॉशिंग मशीन समेत कई उत्पादों के दाम 8 फीसदी घटा दिए हैं। वहीं, एलजी, पैनासोनिक और गोदरेज पहले ही अपने उत्पादों की कीमत में 7 से 8 प्रतिशत कटौती का ऐलान कर चुकी हैं।